scorecardresearch
 

जल्द आएगा Google Glass का नया अवतार

प्रमुख इंटरनेट और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल जल्द ही ‘गूगल ग्लास’ का नया अवतार सामने लाने वाली है. यह न सिर्फ पहले से ज्यादा पतला होगा, बल्कि आकर्षक भी होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नए ग्लास का बाहरी हिस्सा यानी साइड पैनल टच सेंसेटिव होगा, जिसके जरिए निर्देश दिए जा सकेंगे.

Advertisement
X
गूगल ग्लास
गूगल ग्लास

प्रमुख इंटरनेट और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल जल्द ही ‘गूगल ग्लास’ का नया अवतार सामने लाने वाली है. यह न सिर्फ पहले से ज्यादा पतला होगा, बल्कि आकर्षक भी होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नए ग्लास का बाहरी हिस्सा यानी साइड पैनल टच सेंसेटिव होगा, जिसके जरिए निर्देश दिए जा सकेंगे.

प्रमुख इंटरनेट सर्च इंजन गूगल का यह नया ग्लास अगले साल बाजार में सकता है. स्लिम तथा आकर्षक होने के कारण यह ग्लास लोगों का ध्यान खासा आकर्षित करेगा. नया गूगल ग्लास एक अत्याधुनिक हैडसेट जैसा दिखेगा और पिछले संस्करण का बेहद उन्नत रूप होगा.

गूगल ग्लास की कीमत वर्तमान में 1,500 डॉलर (लगभग 90 हजार रुपये) है और संभावना है कि नए संस्करण की कीमत इससे कुछ कम होगी. ग्लास सूचनाओं को एक स्मार्टफोन जैसे उपकरण में प्रदर्शित करता है. ग्लास लगाने वाला व्यक्ति इंटरनेट के जरिए नेचुरल लैग्वेज वॉयस कमांड द्वारा कम्यूनिकेशन को अंजाम देता है.

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement