scorecardresearch
 

रोसेटा की कामयाबी पर Google ने बनाया Doodle

गूगल ने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के अंतरिक्ष यान रोसेटा के साथ गए एक रोबोटिक यंत्र ‘फिला’ के एक धूमकेतु पर उतरने की कामयाबी के नाम गुरुवार का गूगल डूडल समर्पित किया है. ईएसए की इस कामयाबी के साथ ही अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में मानव जाति को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है.

Advertisement
X
Google Doodle
Google Doodle

गूगल ने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के अंतरिक्ष यान रोसेटा के साथ गए एक रोबोटिक यंत्र ‘फिला’ के एक धूमकेतु पर उतरने की कामयाबी के नाम गुरुवार का गूगल डूडल समर्पित किया है. ईएसए की इस कामयाबी के साथ ही अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में मानव जाति को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है.

ईएसए के वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि अंतरिक्ष यान रोसेटा के साथ भेजा गया ‘फिला’ नामक रोबोट बुधवार को धूमकेतु 67पी/चुरयूमोव-गेरासिमेंको पर सफलता पूर्वक उतर गया. पृथ्वी से लगभग 50 करोड़ किलोमीटर दूर स्थित धूमकेतु की परिधि दो किलोमीटर है, जहां रोबोट उतरा है.

अंतरिक्ष यान को 10 साल पहले 2004 में प्रक्षेपित किया गया था. रोसेटा ने अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार, बुधवार सुबह 9:30 बजे फिला को मुक्त किया, जो दोहपर 3.30 बजे धूमकेतु पर पहुंच गया. रात 11 बजे के करीब जर्मनी स्थित डार्मस्टेड्ट में वैज्ञानिकों को फिला का पहला संकेत मिला.

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement