यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
फेक न्यूज और अफवाहों से बचने के लिए WhatsApp का ये नया फीचर
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में एक नया फीचर आ रहा है जो फेक न्यूज और इन्फॉर्मेशन शेयर होने पर कुछ हद तक लगाम लगा सकता है. WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप लेबल फीचर को और बेहतर कर रही है. आपको बता दें कि फेक न्यूज से बचने के लिए वॉट्सऐप ने फॉर्वर्ड किए गए लिंक्स पर लेबल फीचर दिया था, यानी किसी फॉरवर्ड किए गए कॉन्टेंट पर लिखा होगा कि वो फॉरवर्ड किया गया है.
भारत में आधी हो सकती है Netflix के प्लान की कीमत, टेस्टिंग शुरू
ये चर्चा काफी पहले से हो रही थी कि Netflix भारत जैसे विकासशील देशों के लिए अपने सस्ते प्लान लाने की तैयारी में है, ताकि कंपनी अपना लोकल बिजनेस बढ़ा सके. अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी जल्द ही भारत में अपने सस्ते प्लान को पेश करने वाली है. क्योंकि ऐसी जानकारी मिली है कि नेटफ्लिक्स भारत में अपने लो-कॉस्ट मोबाइल प्लान की टेस्टिंग कर रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक नेटफ्लिक्स भारतीय ग्राहकों को एक महीने के लिए मोबाइल प्लान को 250 रुपये में उपलब्ध करा रहा है.
इस राज्य में 6 महीने के लिए बैन हुईं Ola की सेवाएं, जानिए क्यों
ऐप बेस्ड कैब सर्विस उपलब्ध कराने वाली भारतीय कंपनी के कैब एग्रीगेटर लाइसेंस को कर्नाटक सरकार के परिवहन विभाग ने 6 महीने के लिए रद्द कर दिया गया है. आपको बता दें ओला भारत में कैब सर्विस में एक जाना पहचाना नाम है. बड़ी संख्या में लोग ओला की व्हीकल्स का इस्तेमाल करते हैं. ये कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि ओला ने डिपार्टमेंट से बिना इजाजत लिए बेंगलुरू में बाइक टैक्सी सर्विस की शुरुआत कर दी थी.
32MP पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V15 भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Vivo V15 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. ये स्मार्टफोन अब V15 Pro के साथ चीनी स्मार्टफोन मेकर के हाई-एंड स्मार्टफोन लाइनअप में मौजूद रहेगा. ये स्मार्टफोन अगले हफ्ते से देश में प्री-ऑर्डर के लिए मौजूद रहेगा. V15 को इस महीने की शुरुआत में साउथ-ईस्ट एशियन मार्केट में पेश किया गया था. ये नया फोन V15 Pro की तुलना में कई मामलों में अलग है.
नई Suzuki Ertiga Sport हुई पेश, यहां जानें खास बातें
दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी सेकेंड जनरेशन Ertiga MPV के स्पेशल एडिशन को लगातार पेश कर रही है. इस बार कंपनी ने सुजुकी Ertiga Sport को पेश किया है. फिलहाल इसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है. इस एडिशन में स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. जापानी कंपनी ने रेगुलर वेरिएंट की तुलना में इस खास एडिशन के इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों ही तरफ काफी बदलाव किया है.