scorecardresearch
 

ऑनलाइन सिक्योरिटी रिसर्चर के हाथ लगी 191 मिलियन अमेरिकी वोटर्स की डिटेल, डेटाबेस में बताई खामी

अमेरिका के 191 मिलियन वोटर्स की जानकारी इंटरनेट पर कमजोर डेटाबेस की वजह से लीक हो गई. इस मामले का खुलासा करने वाले सिक्योरिटी एक्सपर्ट के मुताबिक इन सभी का नाम, पता और फोन नंबर असुरक्षित डेटाबेस पर रखा गया था.

Advertisement
X
अमेरिकी वोटर्स की जानकारी इंटरनेट पर लीक
अमेरिकी वोटर्स की जानकारी इंटरनेट पर लीक

अमेरिका के एक ऑनलाइन सिक्योरिटी रिसर्चर क्रिस ने 191 मिलियन अमेरिकी वोटर्स की जानकारी इंटरनेट पर लीक होने का खुलासा किया है. रिसर्चर क्रिस विक्रे के मुताबिक इन सभी वोटर्स की तमाम जानकारी इंटरनेट पर इतने असुरक्षित डेटाबेस में रखी गई थी कि कोई भी इसे आसानी से उड़ा सकता है.

क्रिस विक् रे अमेरिका के टेक्सस शहर में टेक सपोर्ट स्पेश्लिस्ट हैं, और उन्होंने सबसे पहले इस बड़ी खामी को उजागर किया. कई साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह बड़ी चूक है और ऐसी चूक का फायदा उठा कर हैकर्स खतरनाक मंसूबों को अंजाम दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: होटल हयात का पेमेंट प्रोसेसिंग सिस्टम हैक

गलत तरीके से कंफिगर किया गया था डेटाबेस 
रिसर्चर का मानना है कि गलत तरीके से कंफिगर किए गए डेटाबेस की वजह से इन वोटर्स की जानकारियां इंटरनेट पर लीक हो गई हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका के 50 राज्यों के तमाम वोटर्स के नाम, पता, बर्थ डेट, पार्टी एफिलिएशन, फोन नंबर और ईमेल लीक हुए हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि इस डेटाबेस को कितने लोगों ने एक्सेस किया है.

Advertisement
Advertisement