scorecardresearch
 

Orkut का आखिरी दिन आज, सहेज लीजिए यादें

जिस Orkut को लोगों ने लंबे समय तक नजरअंदाज किया, वह भी आज उसी साइट पर अपने अकाउंट पर लॉग इन कर रहे हैं. उन्हें पता है कि वह बस आज भर ही ऐसा कर पाएंगे. मंगलवार के बाद गूगल अपन पहला सोशल नेटवर्किंग साइट Orkut बंद कर देगा.

Advertisement
X

जिस Orkut को लोगों ने लंबे समय तक नजरअंदाज किया, आज अपने ऑर्कुट अकाउंट पर लॉग इन कर रहे हैं. मंगलवार के बाद गूगल अपनी पहली सोशल नेटवर्किंग साइट ऑर्कुट को बंद कर देगा. इसलिए लोग अपने यादगार 'स्क्रैप्स' और 'टेस्टिमोनियल्स' सहेजकर रख रहे हैं. ऐसा करने में गूगल भी उनकी मदद कर रहा है. लोग अपने ऑर्कुट डाटा को 'गूगल प्लस' पर ट्रांसफर कर रहे हैं.

ऐसे ट्रांसफर करें डाटा
इसके लिए सबसे पहले लोगों के अपने 'गूगल प्लस' अकाउंट पर जाना होगा. इसके बाद दूसरे टैब में ऑर्कुट पर जाएं और एल्बम एक्सपोर्ट पेज को खोलें. जितना डाटा सुरक्षित करना है उसे सेलेक्ट करें और फिर 'इंपोर्ट सेलेक्टेड' पर क्लिक करें.

30 सितंबर 2014 यानी आज के बाद आप इस प्रक्रिया से अपने ऑर्कुट डाटा को ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. हालांकि Google Takeout के जरिए ऐसा साल 2016 तक संभव है. इस प्रक्रिया से आप सारा डाटा सीधे सीधे कम्प्यूटर में जिप फाइल के रूप में सेव हो जाएगा. इसके लिए पहले Google Takeout  पर लॉग इन करें. यहां Orkut को सलेक्ट करें और फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें. जैसे ही आपका आर्काइव तैयार होगा, आपके सारे दस्तावेज वहां पहुंच जाएंगे. इसकी जानकारी आपको ई-मेल पर भी मिलेगी.

Advertisement

यादें साझा कर रहे लोग
साल 2004 में गूगल ने Orkut और Facebook को लॉन्च किया था. Orkut को भारत और ब्राजील में बहुत पसंद किया गया. लेकिन Facebook से कड़े मुकाबले के चलते वह फेल हो गया. लिहाजा गूगल ने इसे बंद करने का फैसला किया. Orkut गूगल की पहली सोशल नेटवर्किंग साइट है. आज सोशल मीडिया पर इसे श्रद्धांजलि दी जा रही है.

 

रॉनक चुग ने इस मौके के लिए एक खास वीडियो बनाया है जिसमें लोग अपने Orkut के दिनों को याद कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement