जिस Orkut को लोगों ने लंबे समय तक नजरअंदाज किया, आज अपने ऑर्कुट अकाउंट पर लॉग इन कर रहे हैं. मंगलवार के बाद गूगल अपनी पहली सोशल नेटवर्किंग साइट ऑर्कुट को बंद कर देगा. इसलिए लोग अपने यादगार 'स्क्रैप्स' और 'टेस्टिमोनियल्स' सहेजकर रख रहे हैं. ऐसा करने में गूगल भी उनकी मदद कर रहा है. लोग अपने ऑर्कुट डाटा को 'गूगल प्लस' पर ट्रांसफर कर रहे हैं.
ऐसे ट्रांसफर करें डाटा
इसके लिए सबसे पहले लोगों के अपने 'गूगल प्लस' अकाउंट पर जाना होगा. इसके बाद दूसरे टैब में ऑर्कुट पर जाएं और एल्बम एक्सपोर्ट पेज को खोलें. जितना डाटा सुरक्षित करना है उसे सेलेक्ट
करें और फिर 'इंपोर्ट सेलेक्टेड' पर क्लिक करें.
30 सितंबर 2014 यानी आज के बाद आप इस प्रक्रिया से अपने ऑर्कुट डाटा को ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. हालांकि Google Takeout के जरिए ऐसा साल 2016 तक संभव है. इस प्रक्रिया से आप सारा डाटा सीधे सीधे कम्प्यूटर में जिप फाइल के रूप में सेव हो जाएगा. इसके लिए पहले Google Takeout पर लॉग इन करें. यहां Orkut को सलेक्ट करें और फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें. जैसे ही आपका आर्काइव तैयार होगा, आपके सारे दस्तावेज वहां पहुंच जाएंगे. इसकी जानकारी आपको ई-मेल पर भी मिलेगी.
यादें साझा कर रहे लोग
साल 2004 में गूगल ने Orkut और Facebook को लॉन्च किया था. Orkut को भारत और ब्राजील में बहुत पसंद किया गया. लेकिन Facebook से कड़े मुकाबले के चलते वह फेल हो
गया. लिहाजा गूगल ने इसे बंद करने का फैसला किया. Orkut गूगल की पहली सोशल नेटवर्किंग साइट है. आज सोशल मीडिया पर इसे श्रद्धांजलि दी जा रही है.
Goodbye Orkut, didn't save those testimonials, but had a great time, you were my first love in a way.
Thanks for the golden days 😊🙏👍
— Kυηααℓ (@iKunaal) September 29,
2014
#Orkut would be off in few hours, as a Tribute to @orkut & revolution it brought in #SocialMedia let's
log in at least once at Orkut 2day.
— Jashan Joshi (@jashanjoshi) September 29,
2014
रॉनक चुग ने इस मौके के लिए एक खास वीडियो बनाया है जिसमें लोग अपने Orkut के दिनों को याद कर रहे हैं.