scorecardresearch
 

ऑन डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस: क्या चले जाएंगे केबल और DTH के दिन

भारत में जल्द ही ऑन डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस Netflix की शुरुआत हो सकती है. खबरों के मुताबिक इसके लिए कंपनी ने एक भारतीय टेलीकॉम कंपनी के साथ करार किया है.

Advertisement
X
अमेरिका में मशहूर है Netflix
अमेरिका में मशहूर है Netflix

अमेरिका की मशहूर ऑन डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस, Netflix, जल्द ही भारत में कदम रखने जा रही है. यह कंपनी फिल्म और टीवी स्टूडियोज से शोज दिखाने का कॉपीराइट खरीदकर यूजर्स को दिखाती है. इस तरह इसकी एंट्री से भारतीय केबल टीवी और डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.

लास वेगस में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक सोमवार से शुरू हो रहा है, जहां Netflix अपनी सर्विस भारत में लॉन्च करने का ऐलान कर सकती है. 'द हिंदु बिजनेस लाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी Netflix ने 4G के लिए भारतीय टेलीकॉम कंपनी से करार किया है.

क्या है Netflix
यह अमेरिकी कंपनी है जो ऑन डिमांड इंटरनेट स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइड करती है. इसे सबसे ज्यादा अमेरिका में यूज किया जाता है. इस सर्विस के लिए यूजर्स को मंथली सब्सक्रिप्शन देना होता है. इसके जरिए वे टीवी शोज और फिल्म देखते हैं.

Advertisement

Netflix टीवी नेटवर्क और फिल्म स्टूडियोज के साथ पार्टनरश‍ि प करके लोगों तक एक्सक्लूसिव शोज लाती है. इसके अलावा यह की सुविधा देती है. बता दें कि दुनिया भर में इस सुविधा का लाभ उठाने वाले 69 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं.

गौरतलब है कि ऑन डिमांड स्ट्रीमिंग सर्विस HOOQ ने मई में अपनी सर्विस भारत में शुरू की थी. इस ऑन डिमांड सर्विस को सोनी पिक्चर्स और वॉर्नर स्टूडियोज ने मिलकर बनया है. भारत में यह 199 रुपये प्रति माह के दर से उपलब्ध है. हालांकि लिमिटेड फिल्म और टीवी शोज होने की वजह से यह ज्यादा पॉपुलर नहीं है.

Advertisement
Advertisement