scorecardresearch
 

गूगल ने एनिमेटेड डूडल के साथ दी न्यू ईयर इवनिंग की बधाई

गूगल ने नए साल की पूर्व संध्या पर एक खास डूडल बनाया है जिसमें कुछ चिड़ियों को 2016 का इंतजार करते हुए दिखाया गया है.

Advertisement
X
गूगल डूडल
गूगल डूडल

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने गुरुवार को अपने होमपेज पर इंटरएक्टिव डूडल के जरिए सभी यूजर्स को नए साल की पूर्व संध्या की बधाई दी. इस डूडल में एक शाखा पर बैठे रंग-बिरंगे पांच पक्षियों का एनिमेशन बनाया गया है. इस डूडल के जरिये गूगल अगला साल शुरू होने के इंतजार को दर्शा रहा है, जिसमें अब कुछ ही घंटे बाकी हैं.

 

 

इसमें पार्टी की टोपी पहने हुए इन पांच पक्षियों के बीच 2016 को प्रदर्शित कर रहे हरे रंग के अंडे को दिखाया गया है. सभी पक्षियों की नजर इस अंडे पर है और अंडे के साथ के बगल में एक पक्षी हाथ में घड़ी लेकर इस अंडे के फूटने का इंतजार कर रहा है. गूगल के मुताबिक डूडल का यह अंडा कल फूटेगा और आप देखेंगे कि इसमें से क्या निकलता है.

Advertisement

इसके अलावा सर्च बॉक्स के नीचे 2015 के गूगल ट्रेंड्स का लिंक दिया गया है जिसे क्लिक कर इस साल के गूगल ट्रेंड्स देखे जा सकते हैं. इस ट्रेंड पेज पर इस साल की बड़ी घटनाओं की जानकारी है जिनमें मार्स पर मिले पानी, चेन्नई फ्लड और पेरिस अटैक जैसी घटनाएं शामिल हैं. इस पेज के सबसे ऊपर Year in Search 2015 का एक वीडियो है.

Advertisement
Advertisement