सेहत पर नजर रखने के लिए दुनिया भर के लोग फिटनेस ट्रैकर का यूज कर रहे
हैं. हालांकि कई लोगों को इसे हमेशा पहने रहने में काफी परेशानी होती है.
बहरहाल अब इस समस्या का हल निकाला है अमेरिकी रिसर्च यूनिवर्सिटी, एमआईटी
के रिसर्चर्स ने एक खास बायोफोन डिवाइस डेवलप करके.
एमआईटी के शोधकर्ताओं द्वारा बनाए गए बायोफोन से आप अपनी हृदयगति, श्वांस प्रणाली और अन्य फिजियोलॉजिकल मेजरमेंट जान सकते हैं. इतना ही नहीं, इसके लिए स्मार्टफोन को शरीर के पास रखने की भी जरूरत नहीं है.
शोधकर्ताओं ने बताया कि बायोफोन का एक्सेलरोमीटर आपके शरीर से निकलने वाले बायोलॉजिकल सिग्नल का इस्तेमाल करता है और आपके शरीर की हर छोटी-बड़ी गतिविधि को दर्ज करता है, जैसे दिल का धड़कना और उसकी स्थिति.
शोध के मुख्य लेखक जेवियर हर्नाडीज के अनुसार, बायोफोन को इस तरह बनाया गया है कि यह तब भी आंकड़े लेता रहता है, जब आप ज्यादा हिलते-डुलते नहीं हैं.
उदाहरण के लिए आपका स्मार्टफोन आपको सांस लेने से संबंधित कुछ व्यायाम करने की सलाह दे सकता है या आपके किसी करीबी व्यक्ति को आपको फोन करने के लिए मैसेज भी भेज सकता है.
हालांकि रिसर्चर्स अब इसके दूसरे पहलू पर काम कर रहे हैं. इसके तहत स्मार्टफोन को यूजर्स के किसी भी हिस्से में रखकर, जैसे पिछली जेब या साइड पॉकेट में देखा जा रहा है. रिसर्चर्स का मानना है कि यह तब भी बिल्कुल सही हार्टबीट रिकॉर्ड कर सकेगा, जब यह आपकी बैक या साइड वाली जेब में रखा गया होगा.
इनपुट: IANS