scorecardresearch
 

जीमेल पर अन एन्क्रिप्टेड कनेक्शन से आए हुए मैसेज के लिए मिलेगी वॉर्निंग!

जीमेल पर दिन भर में काफी ईमेल बिना एन्क्रिप्ट किए हुए कनेक्शन से आते हैं, जिसके लिए कंपनी वॉर्निंग सिस्टम लाने की तैयारी में है. खबरों के मुताबिक आने वाले दिनों में जीमेल एन्क्रिप्ट कनेक्शन से आए हुए तमाम मैसेज के बारे में आपको अलर्ट जारी करेगा.

Advertisement
X
यह फीचर लोगों के जीमेल में कब से शुरू होगा इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
यह फीचर लोगों के जीमेल में कब से शुरू होगा इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

जीमेल पर दिन भर में काफी ईमेल बिना एन्क्रिप्ट किए हुए कनेक्शन से आते हैं, जिसके लिए कंपनी वॉर्निंग सिस्टम लाने की तैयारी में है. खबरों के मुताबिक आने वाले दिनों में जीमेल एन्क्रिप्ट कनेक्शन से आए हुए तमाम मैसेज के बारे में आपको अलर्ट जारी करेगा. 

जीमेल यूज करता है सिक्योर कनेक्शन

हालांकि जीमेल अपने सर्वर और यूजर्स के बीच के कम्यूनिकेशन के लिए 'सिक्योर कनेक्शन' यानी HTTPS  यूज करता है जिससे किसी के लिए भी बिना एन्क्रिप्शन के मैसेज भेजना मुश्किल है. फिर भी इन दिनों हैकर्स ऐसा करने में कामयाब होते हैं. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए जीमेल वार्निंग सिस्टम लाने की तैयारी में है जिससे यूजर्स को ऐसे मेल आने पर अगाह किया जा सके.

काफी फायदेमंद साबित होगा यह फीचर

जीमेल का यह फीचर लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि ऐसे मेल दिखने में ऑरिजनल मेल की तरह लगते हैं और यूजर बिना हिचकिचाहट के इसे खोल लेते हैं. हालांकि इसके बाद हैकर्स उनका यूजरनेम और पासवर्ड उड़ा लेते हैं. सबसे भवायह स्थिति तब होती है जब बिना एन्क्रिप्टेड कनेक्शन से आए हुए मेल आपके कंप्यूटर को पूरी तरह अपने कब्जे में लेकर आपसे फिरौती की मांग करते हैं.

Advertisement
Advertisement