गूगल ने माइक्रोसॉफ्ट के सबसे लोकप्रिय रह चुके 'Windows XP' ऑपरेटिंग
सिस्टम के ताबूत में आखिरी कील ठोंकते हुए इसमें 'गूगल क्रोम' ब्राउजर का सपोर्ट और
अपडेट बंद करने का ऐलान किया है. इसके अलावा OS X और VISTA में भी क्रोम
का अपडेट नहीं दिया जाएगा.
कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में इसका ऐलान किया है कि अप्रिल 2016 से इन ऑपरेटिंग सिस्टम में क्रोम ब्राउजर के सपोर्ट और अपडेट बंद कर दिए जाएंगे.
ब्लॉग के जरिए गूगल ने किया ऐलान
कंपनी ने अपने ब्लॉग में यह भी लिखा है 'अगर आप इन ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज करते हैं तो हम आपको नए वर्जन के ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करने की सलाह देते हैं जिनमें हम लगातार नय फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट देना जारी रखेंगे.
माइक्रोसॉफ्ट पहले ही खत्म कर चुका है XP का सपोर्ट
गूगल के इस कदम से माइक्रोसॉफ्ट के 14 साल पुराने Windows XP को खत्म करने के का बड़ा कारण बनेगा. गौरतलब है कि Windows XP के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल सपोर्ट और अपडेट बंद कर दिया है.
दुनिया के हर 10 में से 1 कंप्यूटर में है Windows XP
दिलचस्प बात यह कि माइक्रोसॉफ्ट का सपोर्ट बंद होने के बावजूद Windows XP लगभग दुनिया के हर 10 कंप्यूटर में से 1 से ज्यादा सिस्टम में यूज किया जाता है.
XP में बंद नहीं होगा क्रोम, पर सिक्योरिटी अपडेट न मिलने की वजह से हैक हो सकता है
हालांकि गूगल के सपोर्ट और अपडेट ना देने के बावजूद भी गूगल क्रोम Windows XP और OS X के पुराने वर्जन में चलेगा पर इनमें नए सिक्योरिटी अपडेट और फीचर्स ना मिलने की वजह से हैक होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाएगा. क्योंकि अपडेट ना होने की वजह से हैकर्स ब्राउजर्स को आसानी से निशाना बना सकते हैं.
माइक्रोसॉफ्ट के इन ऑपरेटिंग सिस्टम में बंद होगा गूगल क्रोम का सपोर्ट