मशहूर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पावर एप्स नाम की एक नई सर्विस की शुरुआत की है जिससे बिना कोडिंग किए कोई भी मोबाइल और वेब बेस्ड एप बना सकता है.
फिलहाल कंपनी ने इसका प्रिव्यू लॉन्च किया है. कंपनी इस सर्विस के जरिए दुनिया के मोबाइल बाजार में ज्यादा से ज्यादा पैठ जमाना चाहती है.
PowerApps के जरिए एप बनाने के लिए यूजर Office 365,Salesforce और Dropbox जैसी सर्विस को यूज कर एप बना सकता है. बता दें कि ये सभी सर्विस माइक्रोसॉफ्ट की ही हैं.

उदाहरण के तौर पर अगर आपकी कुछ फाइल्स ड्रॉपबॉक्स में रखी हैं जिनका यूज करके आपको कोई एप बनाना है, तो इसके लिए आपको उस फाइल को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. आप सीधे क्लाउड से उसका रियल टाइम डेटा उठा कर एप बना सकते हैं.
PowerApps में कुछ सैंपल एप्स और टेम्पलेट भी दिए गए हैं जिससे यूजर्स के पास अगर एप का डिजाइन और लेआउट नहीं भी है तो भी वो एप बना सकते हैं. यहां बनाए गए एप मोबाइल और कंप्यूटर, दोनों पर चलाए जा सकते हैं. इसके अलावा बनाए गए एप को आप URL के जरिए किसी को भेज भी सकते हैं.
हालांकि ऐसे कई प्लेटफॉर्म हैं जहां आप बिना कोडिंग के एप बना सकते हैं, पर माइक्रोसॉफ्ट की इस सर्विस पर बने एप दूसरे सर्विस के मुकाबले ज्यादा बेहतरीन होने की बात कही जा रही है. इसे यूज करने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर रजिस्टर करने के बाद इन्वाइट रिक्वेसट भेजनी होगी.