scorecardresearch
 

कार्बन ने पेश किया सस्‍ता डुअल सिम स्‍मार्टफोन

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन ने कम कीमत वाला एक नया डुअल सिम स्‍मार्टफोन कार्बन ए15 प्लस पेश किया है. यह फोन कार्बन ए15 का ही अपग्रेडेड वर्जन है.

Advertisement
X
कार्बन ए15 स्‍मार्टफोन
कार्बन ए15 स्‍मार्टफोन

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन ने कम कीमत वाला एक नया डुअल सिम स्‍मार्टफोन कार्बन ए15 प्लस पेश किया है. यह फोन कार्बन ए15 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. फोन की कीमत 5,890 रुपये रखी गई है और इसका डिजाइन व लुक भी पहले से बेहतर है. यह फोन एमटी 6572 डुअल कोर प्रोसेसर से लैस है.

फोन में 4 इंच की टीएफटी एलसीडी डिस्‍प्‍ले स्क्रीन लगी है, इसका रिजॉल्यूशन 800x480 पिक्सल का है. 512 एमबी रैम से लैस यह फोन एंड्रॉयड 4.2 जैली बीन ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर काम करता है और फोन में 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फोन के पिछले हिस्से में 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है, लेकिन फ्लैश की गैरमौजूदगी थोड़ा निराश करती है.

इस फोन में वाई फाई, डीटीएस ऑडियो टेक्नोलॉजी और ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं भी हैं. 1500 एमएएच की बैटरी लंबा टॉक टाइम देती है. यह फोन काले और सफेद दो रंगों में उपलब्ध है.

डुअल सिम: 3जी और 2जी
ऑपरेटिंग सिस्‍टम: 4.2 जैली बीन
स्‍क्रीन साइज: 4 इंच टीएफटी एलसीडी
रैम: 512 एमबी
इनबिल्‍ट मेमोरी: 4 जीबी (32 जीबी अपग्रेडेबल)
कैमरा: बिना फ्लैश के 5 मेगापिक्‍सल कैमरा (फ्रंट कैमरा नहीं है)
बैटरी: 1500 एमएएच 

Advertisement
Advertisement