scorecardresearch
 

भारत में इस साल 49 फीसदी तक बढ़ेगी इंटरनेट यूजर्स की संख्या : रिपोर्ट

इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) के मुताबिक इस साल के आखिर तक भारतीय इंटरनेट यूजर्स की 400 मिलियन से ज्यादा हो जाएगी. गौरतलब है कि इंटरनेट यूजर्स की संख्या के मामले में चीन पहले नंबर पर काबिज है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन आफ इंडिया (IAMAI) के मुताबिक इस साल के आखिर तक भारतीय इंटरनेट यूजर्स की 400 मिलियन से ज्यादा हो जाएगी. गौरतलब है कि इंटरनेट यूजर्स की संख्या के मामले में चीन पहले नंबर पर काबिज है.

इस रिपोर्ट का दावा है कि दिसंबर तक भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या पिछले साल के मुकाबले 49 फीसदी बढ़कर 40.2 करोड़ हो जाएगी जिसमें से 351 मिलियन यूजर्स रोजाना इंटरनेट यूज करने वाले हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इन यूजर्स में से लगभग 30.6 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल मोबाइल फोन के जरिए करेंगे. इस साल अक्टूबर तक इसकी संख्या 27.6 करोड़ थी.

इस रिपोर्ट से यह भी साफ हुआ है कि भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या को 1 करोड़ से 10 करोड़ होने में 10 साल लगे पर यह संख्या 10 करोड़ से 20 करोड़, सिर्फ तीन साल में ही हो गई. जबकि 30 करोड़ से 40 करोड़ तक पहुंचने में महज एक साल लगा.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement