दुनिया के सबसे बड़े हैकिंग ग्रुप Anonymous ने आतंकवादी संगठन ISIS के खिलाफ #OpISIS और #OpParis साइबर जंग छेड़ दी है. पेरिस हमले के बाद इस ग्रुप ने एक वीडियो जारी कर कहा कि हम ISIS के तमाम इंटरनेट कंटेंट को हैक कर लेंगे और उन्हें सबक सिखाएंगे.
Anonymous के प्रवक्ता के कहा, ' हम गोली-बंदूक से नहीं लड़ सकते पर हम ISIS के इंटरनेट से जुड़े तमाम कंटेंट को बर्बाद कर देंगे, क्योंकि ISIS इंटरनेट के जरिए भी दुनिया में फैला है.
Make no mistake: #Anonymous is at war with #Daesh. We won't stop opposing #IslamicState. We're also better hackers. #OpISIS
— Anonymous (@GroupAnon) November 15, 2015
फॉरेन पॉलिसी मैग्जीन के मुताबिक, Anonymous गुप ने ISIS से जुड़ी 149 वेबसाइट को हैक और 101,000 ट्विटर एकाउंट को फ्लैग किया है. इसके अलावा, उनके 5,900 प्रोपगैंडा वीडियो को भी डिलीट किया है. We report that more than 5500 Twitter account of #ISIS are now #down! #OpParis #Anonymous #ExpectUs
— #OpParis (@opparisofficial) November 17, 2015
गौरतलब है कि फिलस्तीन में हुए इजराइली हमलों के बाद भी Anonymous ने इजराइल के खिलाफ #OpIsrael के तहत साइबर जंग छेड़ी थी जिसमें उन्होंने इजराइल की सरकारी वेबसाइट समेत हजारों वेबसाइट हैक करने का दावा किया था.