scorecardresearch
 

हंगामा ने मोबाइल, टैबलेट पर सिनेमा देखने के लिए ऐप पेश किया

डिजिटल मनोरंजन फर्म हंगामा ने मोबाइल फोन और टैबलेट्स पर 6,500 से ज्यादा फिल्मों की एक लाइब्रेरी की पेशकश करने के लिए ‘हंगामा प्ले’ नाम से शुक्रवार को एक नया ऐप पेश किया.

Advertisement
X

डिजिटल मनोरंजन फर्म हंगामा ने मोबाइल फोन और टैबलेट्स पर 6,500 से ज्यादा फिल्मों की एक लाइब्रेरी की पेशकश करने के लिए ‘हंगामा प्ले’ नाम से शुक्रवार को एक नया ऐप पेश किया.

यह ऐप एंड्रायड पर पहले ही चालू किया जा चुका है और यह 249 रुपये के मासिक सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध होगा.

hungama.com के सीईओ सिद्धार्थ राय ने बताया, 'हमारे हंगामा ऐप पर 50 प्रतिशत से अधिक लोग वीडियो देखने का विकल्प चुनते हैं. इसलिए, हमने अपने दर्शकों को हॉलीवुड, बालीवुड और क्षेत्रीय स्तर की सबसे उम्दा फिल्में पेश करने का फैसला किया है.'

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement