scorecardresearch
 

तमिल भाषा के लिए सिंगापुर ने शुरू किया खास ऐप

छोटे बच्चों में तमिल भाषा के प्रति रुचि बढ़ाने और उन्हें इस भाषा को समझने में मदद करने के लिए सिंगापुर ने एक मोबाइल एप्लीकेशन शुरू किया है. तमिल इस देश में बोली जाने वाली चार आधिकारिक भाषाओं में से एक है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

छोटे बच्चों में तमिल भाषा के प्रति रुचि बढ़ाने और उन्हें इस भाषा को समझने में मदद करने के लिए सिंगापुर ने एक मोबाइल एप्लीकेशन शुरू किया है. तमिल इस देश में बोली जाने वाली चार आधिकारिक भाषाओं में से एक है.

‘अरूम्बू’ नाम के इस एेप को शनिवार को 14वें तमिल इंटरनेट सम्मेलन की शुुरुआत में लॉन्च किया गया. इस सम्मेलन में सिंगापुर के 150 तमिल भाषी प्रतिनिधियों के अलावा 10 देशों के 200 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर सिंगापुर प्रधानमंत्री कार्यालय के एक मंत्री एस ईश्वरन ने कहा, ‘प्री-स्कूल के बच्चों को जल्दी ही अरूम्बू ऐप से लाभ मिल सकता है. यह छोटे बच्चों में तमिल भाषा के प्रति रूचि जगाने के लिए ऑडियो एवं विजुअल तकनीक की मदद लेता है. सिंगापुर ने हमेशा से तमिल भाषा को बढ़ावा देने के लिए तकनीक के इस्तेमाल का स्वागत किया है.'

काम आसान करती है ये डिजिटल डिक्शनरी
ईश्वरन ने कहा, ‘हमने सिंगाई अगरम जैसे मोबाइल ऐप और शिक्षा संबंधी सॉफ्टवेयर विकसित किए हैं. यह अंग्रेजी से तमिल और तमिल से तमिल अर्थ निकालने वाली डिजिटल डिक्शनरी है. इस तरह के ऐप और सॉफ्टवेयर का विकास तमिल भाषा के इस्तेमाल को आसान बनाने और प्रोत्साहित करने के लिए किया गया.’

Advertisement

इस साल की शुरूआत में, मीडिया कॉर्प ने ऑनलाइन तमिल खबरें और समसामयिक विषयों का एक पोर्टल भी शुरू किया ताकि लोगों को सिंगापुर के भीतर और बाहर हो रहे बड़े बदलावों की जानकारी मिल सके. ईश्वरन ने कहा, ‘यदि हम इन भाषाओं को आज के युवा लोगों के लिए प्रासंगिक बनाने की दिशा में कदम नहीं उठाते हैं तो भाषाएं भावी पीढ़ियों के दौर तक विलुप्त हो जाने के कगार पर हैं.’

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement