scorecardresearch
 

टैबलेट कंप्‍यूटर आकाश-4 लाएगी सरकार!

सरकार सस्ते आकाश टैबलेट के नए और बेहतर संस्करण लाने की योजना पर काम कर रही है, जिसकी कीमत 25 डॉलर या 1,500 रुपये से कम होगी.

Advertisement
X
Akash Tablet
Akash Tablet

सरकार सस्ते आकाश टैबलेट के नए और बेहतर संस्करण लाने की योजना पर काम कर रही है, जिसकी कीमत 25 डॉलर या 1,500 रुपये से कम होगी. इस सात इंच के टच स्क्रीन वाले टैबलेट आकाश-4 में एक गीगाबाइट (जीबी) मेमोरी और चार जीबी स्टोरेज क्षमता व 32 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट होगी. टैबलेट का वजन 500 ग्राम से कम होगा.

आकाश एंड्रॉयड आधारित टैबलेट कम्प्यूटर सीरीज है, जिसका प्रसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय शिक्षा सामग्री के रूप में कर रहा है. पहले संस्करण की कीमत छात्रों के लिए 35 डॉलर या 2,100 रुपये थी. पहला संस्करण अक्टूबर 2011 में लाया गया था. इससे 25 हजार कॉलेजों और 400 विश्वविद्यालयों को जोड़ने की कोशिश थी.

आकाश के पहले के संस्करणों का विनिर्माण डाटाविंड नाम की कंपनी ने किया था. आकाश-4 के विकास के लिए सरकार एक साथ कई विनिर्माताओं और वेंडरों से जुड़ना चाहती है.

Advertisement
Advertisement