पिछले दिनों दुबई में जमीन से 4,000 फुट ऊपर दो शख्स को जेटपैक के सहारे
उड़ते देख लोग हैरान थे. अब वैसा ही कुछ अमेरिका के शहर न्यू यॉर्क में
देखने को मिला जहां पहली बार कोई शख्स जेटपैक के सहारे उड़ कर स्टैच्यू ऑफ
लिबर्टी तक पहुंच गया.
अमेरिकी स्टार्टअप जेटपैक एविएशन के चीफ डेविड मेमैन न्यू यॉर्क शहर में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के पास उड़ान भरने वाले पहले शख्स बन गए हैं. इसके लिए उन्होंने खासतौर पर फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और यूएस कोर्ट गार्ड से अनुमति ली थी.
यह भी देखें: जमीन से 4,000 फुट ऊपर उड़े दो इंसान!
डेविड मेमैन के मुताबिक उन्होंने अपने जेटपैक की टेस्टिंग के लिए इस खास जगह का चयन किया था पर कुछ अमेरिकी अखबारों की मानें तो उन्होंने यह स्टंट अपनी कंपनी और जेटपैक JB-9 के विज्ञापन के लिए किया है.
आप भी देखें यह दिलचस्प वीडियो