scorecardresearch
 

नए अंदाज में दिखेगा FB मोबाइल का प्रोफाइल डिजाइन!

फेसबुक हमेशा से ही अपने नए प्रयोगों के लिए चर्चा में रहा है. अब खबर यह है कि फेसबुक मोबाइल प्रोफाइल को बिल्कुल नए डिजाइन में लाने वाला है.

Advertisement
X
Representative Image
Representative Image

फेसबुक हमेशा से ही अपने नए प्रयोगों के लिए चर्चा में रहा है. अब खबर यह है कि फेसबुक मोबाइल प्रोफाइल को बिल्कुल नए डिजाइन में लाने वाला है.

चर्चा है कि फेसबुक ने मोबाइल पर नए प्रोफाइल डिजाइन के लिए टेस्टिंग भी शुरू कर दी है.  कुछ लोगों ने ट्विटर पर फेसबुक के नए मोबाइल प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है जिससे यह जाहिर होता है कि जल्द ही फेसबुक मोबाइल प्रोफाइल को बिल्कुल नए अंदाज में पेश कर सकता है.

इटली के एक फेसबुक यूजर मैरसो मेनाबेल्ली ने अपने मोबाइल फेसबुक प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया था जो बिल्कुल नए कलेवर में था जिसमें प्रोफाइल के बीच में एक छोटा प्रोफाइट फोटो और बिल्कुल नए तरीके के कुछ फेसबुक बटन दिख रहे थे. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि फेसबुक नए डिजाइन को कब तक लॉन्च करेगा.

देखें मैरसो मेनाबेल्ली का ट्वीट जिन्होंने फेसबुक मोबाइल के नए लेआउट की स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है.

Advertisement
Advertisement