कनाडा की मोबाइल निर्माता कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) भारत में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए अपने ब्लैकबेरी मोबाइल फोन की कीमतों में भारी कटौती करने का इरादा कर रही है. कंपनी इसके अलावा अपने मैसेजिंग सिस्टम बीबीएम को और भी लोकप्रिय बनाने जा रही है.
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैकबेरी इसी महीने बीबी-10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित अपने इंट्री लेवल फोन Q5 की कीमतों में भारी कटौती करने जा रही है. कंपनी इसके दाम 25,000 रुपये से घटाकर 20,000 रुपये से भी कम करने जा रही है.
कंपनी ने टच स्क्रीन वाले फोन पेश करने के बाद अब कीमतें घटाने का संकेत देकर जता दिया है कि वह भारत में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहती है. कंपनी के एमडी सुनील लालवानी ने कहा कि 30 नवंबर को समाप्त वर्ष में कंपनी को अपनी आय में से 60 प्रतिशत सॉफ्टवेयर और डिवाइसेस से मिला है.
नए मोबाइल फोन पेश करने के अलावा कंपनी ब्लैकबेरी इंटरप्राइज सर्वर 10 या बीईएस10 पेश करने जा रही है. यह एक मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट (एमडीएम) है. इसके तहत कर्मचारी काम पर अपने मोबाइल वगैरह ला सकेंगे, जिसे वे ऑफिस के सिस्टम तथा मेल सर्वर से कनेक्ट कर सकेंगे. इससे कंपनी की गोपनीयता बरकरार रह सकेगी.