scorecardresearch
 

ऐपल भारत में लॉन्च करेगा Apple TV+, नेटफ्लिक्स को मिलेगी टक्कर

Apple Event टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने इक इवेंट के दौरान अपने कई डिजिटल सेवाओं की घोषणा की. इसमें मुख्य नाम ऐपल टीवी प्लस का है. इस सेवा को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
X
Apple CEO Tim Cook
Apple CEO Tim Cook

टेक दिग्गज ऐपल ने सोमवार को अपने स्टार-पैक्ड ओरिजनल वीडियो सर्विस को पेश किया. साथ ही कंपनी ने मैगजीन और न्यूजपेपर्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान को भी उतारा. कंपनी अब डिजिटल कंटेंट की तरफ ध्यान दे रही है. इसके अलावा कंपनी ने मोबाइल और दूसरे डिवाइसेज के लिए एर गेम सब्सक्रिप्शन ऐपल Arcade को भी पेश किया.

इवेंट के दौरान डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग, टीवी होस्ट Oprah Winfrey और हॉलीवु़ड स्टार जेनिफर एनिस्टन समेत कई और स्टार्स मौजूद रहे. ऐपल के नए Apple TV+ सर्विस का मुकाबला अलग-अलग सेगमेंट में नेटफ्लिक्स, गूगल और अमेजन से है. ऐपल टीवी प्लस एक ऑन-डिमांड, एड-फ्री सर्विस है, जिसे इस साल 100 देशों में उतारा जाएगा. इसमें भारत का भी नाम शामिल है.

इस सर्विस का खास तौर पर मुकाबाला Netflix और Hulu जैसी सेवाओं से रहेगा, क्योंकि ऐपल अपने खुद के कंटेंट पर ज्यादा निवेश कर रहा है. साथ ही अपने टीवी ऐप को थर्ड पार्टी सर्विस के लिए अपग्रेड भी कर रहा है.

Advertisement

इसके अलावा इवेंट के दौरान ऐपल ने एक नए ऐपल न्यूज प्लस सर्विस को भी लॉन्च किया. इसके लिए मंथली चार्ज 9.99 डॉलर रखी गई है. इसमें वॉल स्ट्रीट जर्नल, डिजिटल न्यूज साइट्स और रोलिंग स्टोन, टाइम, वायर्ड और द न्यूयॉर्कर जैसे 300 से ज्यादा मैगजीन मौजूद होंगे.

ऐपल के सीईओ टिम कुक ने इवेंट के दौरान कहा कि, हमें ऐसा लगता है कि Apple News+ पब्लिशर्स और कस्टमर्स दोनों के लिए बेहतर होगा.

कंपनी ने जानकारी दी कि Apple News+ को सोमवार को यूए और कनाडा में इंग्लिश और फ्रेंच में लॉन्च किया गया है और ये साल के अंत तक इसे ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध करा दिया जाएगा.

इसके अलावा कंपनी ने ये भी बताया कि कंपनी इस साल एक नया गेम सब्सक्रिप्शन ऐपल आर्केट नाम से उतारने जा रही है. इस गेम सर्विस को 150 देशों में उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement
Advertisement