scorecardresearch
 

नया-नया सा एहसास देंगे विंडोज-10 के ये 10 फीचर्स

दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने बहुप्रतीक्षि‍त विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बकायदा इसके एक-एक फीचर को सबके सामने रखा. विंडोज 10 में कई ऐसी खूबियां हैं जो आपको विंडोज एक्सपी की भी याद दिलाएंगी और विंडोज 8.1 जैसा या उससे भी बेहतर ग्राफिक इंटरफेस का अनुभव देंगे.

Advertisement
X

दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने बहुप्रतीक्षि‍त विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बकायदा इसके एक-एक फीचर को सबके सामने रखा. विंडोज 10 में कई ऐसी खूबियां हैं जो आपको विंडोज एक्सपी की भी याद दिलाएंगी और विंडोज 8.1 जैसा या उससे भी बेहतर ग्राफिक इंटरफेस का अनुभव देंगे.

माइक्रोसॉफ्ट का कहना है विंडोज 10 उनका अब तक का सबसे बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्‍टम है. विंडोज 10 के फीचर्स पर एक नजर डालें तो इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें मोबाइल और कंप्यूटर दोनों तरह की एप्‍लीकेशन आराम से इस्तेमाल की जा सकती हैं. कंपनी को उम्मीद है कि दुनियाभर के डेढ़ अरब विंडोज यूजर्स विंडोज 10 की मदद से अपनी क्षमताओं को और भी बढ़ा पाएंगे.

गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम फ्लॉप साबित हुआ था. लेकिन कंपनी ने विंडोज 8.1 से काफी हद तक अपनी साख बचा ली थी. कंपनी को विंडोज 10 से बड़ी उम्मीदें हैं और उनका कहना है कि यह विंडोज 8 से हुए नुकसान की भरपाई कर देगा. जब कंपनी को अपने इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर इतना ज्यादा भरोसा है तो इसके खास फीचर पर दौड़ाएं एक नजर...

Advertisement

1. नए अवतार में लौटा स्टार्ट मेन्यू
विंडोज इस्तेमाल करते हुए हम सबको स्टार्ट मेन्यू की आदत सी पड़ गई थी. लेकिन विंडोज 8 में जब माइक्रोसॉफ्ट ने स्टार्ट मेन्यू को पूरी तरह से हटाकर टाइल्स का इस्तेमाल किया तो यूजर्स की परेशानी बढ़ गई. विंडोज 8 की सबसे ज्यादा आलोचना स्टार्ट मेन्यू को हटाने को लेकर ही हुई. हालांकि कुछ लोगों का ये भी मानना था कि विंडोज 8 भविष्य का ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कुछ ज्यादा ही जल्दी लॉन्च कर दिया गया है. खैर विंडोज 10 में आपको एक बार फिर स्टार्ट मेन्यू देखने को मिलेगा, लेकिन इस बार इसका लुक कुछ नया होगा. खास बात ये भी है कि स्टार्ट मेन्यू कंप्यूटर के साथ ही मोबाइल में भी नजर आएगा. स्टार्ट मेन्यू अपने पुराने रूप में तो होगा ही इसमें विंडोज 8 की तरह टाइल्स के रूप में शॉर्टकट भी होंगे, जिन्हें आप कस्टमाइज कर सकते हैं.

2. स्मार्टफोन की स्क्रीन पर डेस्कटॉप का मजा
विंडोज 8 के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि डेस्कटॉप पर इस्तेमाल करने के बावजूद इसका लुक-एंड-फील टैबलेट जैसा था. लेकिन विंडोज 10 मोबाइल पर भी डेस्कटॉप का मजा देगा. विंडोज 10 के साथ आप अपने स्मार्टफोन में डेस्कटॉप जैसा काम कर सकते हैं. यही नहीं इससे डेस्कटॉप और फोन के बीच सिंक भी आसान होगा. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट की स्काइप सेवा विंडोज 10 में मैसेजिंग ऐप के रूप में दी गई है. अब तक विंडोज स्मार्टफोन के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि इसमें इंस्टाग्राम और जीमेल जैसे ऐप सही से नहीं चलते थे, लेकिन विंडोज 10 के साथ अब आपका स्मार्टफोन सिर्फ फोन न रहकर विंडोज डिवाइस हो जाएगा और इस तरह की समस्याएं दूर हो जाएंगी.

Advertisement

3. अब डेस्कटॉप पर भी मिलेगा कोरटाना
माइक्रोसॉफ्ट के पर्सनल डिजिटल एसिस्टेंट कोरटाना का इस्तेमाल विंडोज स्मार्टफोन यूजर्स पहले से ही कर रहे हैं, अब यह विंडोज 10 के साथ डेस्कटॉप पर भी उपलब्ध होगा. स्टार्ट बटन के साथ ही टास्कबार पर अब कोरटाना भी यूजर्स को दिखेगा. यह विंडोज 10 के लिए नैचुरल लैंग्वेज इंटरफेस की तरह काम करेगा. यह आपके सवालों का जवाब देगा, भले ही आप टाइप करके पूछें या माइक्रोफोन की मदद से. यही नहीं यह आपके लोकल डॉक्यूमेंट को तो खंगालेगा ही साथ ही वनड्राइव में भी आपके सवाल का जवाब ढूंढकर आपके सामने लाएगा. और हां यह आपको वेब लिंक भी ढूंढकर देगा, मान लें कि आपके फोन में स्काइप नहीं है और आप उसे ढूंढ रहे हैं तो कोरटाना उसका वेबलिंक आपके सामने लाकर रख देगा. कोरटाना नए मैप ऐप से भी जुड़ा होगा, जो आपको याद दिलाएगा कि आपकी कार कहां खड़ी है. यही नहीं आपकी पसंद के अनुसार कोरटाना आपको फ्लाइट्स, स्टॉक्स, स्पोर्ट्स और अन्य नोटिफिकेशन देता रहेगा.

4. इंटरनेट एक्सप्लोरर हुआ पुराना, स्‍पारटन ब्राउजर का आया जमाना
हम सब ने सालों तक इंटरनेट एक्सप्लोरर का इस्तेमाल किया है. लेकिन बाद के दिनों में मोजिला, क्रोम आदि इंटरनेट ब्राउजर के आने के कारण यह पिछड़ता चला गया. यही नहीं इंटरनेट एक्सप्लोरर ने इस बीच खूब आलोचनाओं का भी सामना किया. लेकिन विंडोज 10 के साथ माइक्रोसॉफ्ट एक नया ब्राउजर स्पारटन लेकर आया है. स्पारटन ब्राउजर इससे पहले के इंटरनेट एक्सप्लोर से साफ-सुथरा और नए फीचर्स से लोडेड है, कहने की जरूरत नहीं है कि इसमें माइक्रोसॉफ्ट की अन्य सेवाएं पहले से ही इंटीग्रेटिड हैं. इनके अलावा भी इस ब्राउजर में कई आधुनिक सुविधाएं होंगी, जो संभवत: मौजूदा किसी भी ब्राउजर में आपको नहीं मिलेंगी.

Advertisement

5. आपका कम्प्यूटर बन जाएगा एक्सबॉक्स
माइक्रोसॉफ्ट के पास कम्प्यूटर गेम्स की अच्छी खासी वैरायटी है. इसके अलावा गेमिंग कंसोल (एक्सबॉक्स) की मार्केट में भी कंपनी अच्छे-अच्छों को टक्कर देती है. अब विंडोज 10 के साथ कंपनी ने एक्सबॉक्स ऐप की घोषणा कर दी है. इस ऐप में एक्सबॉक्स वन के मैसेजे, फ्रेंड लिस्ट और एक्टीविटी फीड मिलेंगे. इस ऐप की मदद से आप एक्सबॉक्स लाइव पर लोगों से चैट कर सकते हैं, कंसोल के अचीवमेंट्स देख सकते हैं और अपने डेस्कटॉप से वीडियो देख और वीडियो क्लिप बना भी सकते हैं.

6. अब फोन पर चलेगा पावरप्वाइंट प्रजेंटेशन
विंडोज 10 के साथ माइक्रोसॉफ्ट की कोशिश है कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन एक साथ अच्छे से काम करें. इसके लिए सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने युनिफाइड ऑफिस पेश किया है. अब मोबाइल और टैबलेट पर भी ऑफिस उसी तरह से चलेगा जिस तरह से यह डेस्कटॉप या लैपटॉप पर चलता है. विंडोज 10 के साथ हर प्लेटफॉर्म पर ऑफिस में एक जैसे फीचर्स और फॉर्मेटिंग ऑप्शन्स देखने को मिलेंगे. यही नहीं मोबाइल, टैबलेट और डेस्कटॉप के बीच रीसेंट डॉक्यूमेंट लिस्ट को भी सिंक किया जा सकता है. खास बात यह भी है कि विंडोज 10 के साथ आप अपने मोबाइल से ही वायरलैस प्रिंट भी ले सकेंगे. कहा जा सकता है कि यह माइक्रोसॉफ्ट का मास्टरस्ट्रोक हो सकता है, क्योंकि एप्पल अपने अलग-अलग डिवाइसों के लिए अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम (आईओएस और ओएसएक्स) बनाता है. नए ऑफिस प्लेटफॉर्म में ऑफिस 2013 के सभी फीचर्स तो हैं ही इसमें मॉडर्न इंटरफेस और स्काई ड्राइव जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Advertisement

7. विंडोज 10 में OneDrive की अहम भूमिका
विंडोज 10 में OneDrive की बहुत बड़ी भूमिका होगी. माइक्रोसॉफ्ट की इस क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल विंडोज 10 के साथ काफी ज्यादा बढ़ेगा. विंडोज 10 के लॉन्च प्रेजेंटेशन में भी कंपनी ने OneDrive को हर जगह दिखाने का प्रयास किया. यह क्लाउड सर्विस अलग-अलग डिवाइसों के बीच में डॉक्यूमेंट सिंक करने में भी इसकी खास भूमिका होगी. फोटो और म्यूजिक के मामले में भी वनड्राइव की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. यह विंडोज 10 पर ऑपरेट होने वाली दो डिवाइसों के बीच म्यूजिक सिंक करने में अहम किरदार निभाएगा.

8. मेल क्लाइंट आउटलुक भी नए अवतार में
माइक्रोसॉफ्ट ने यूनिवर्सल आउटलुक ऐप में पूरा वर्ड इंजन बना दिया है. इसमें मैसेज डिलीट करने या फ्लैग करने के लिए आईओएस जैसा स्वाइपिंग फीचर होगा. आउटलुक का कम्प्यूटर वर्जन मौजूदा मेल क्लाइंट से बहुत ज्यादा साफ-सुथरा होगा. यह आपको रिमाइंडर, एक्‍सचेंज एक्‍टिव सिंक, पीपल हब जैसी सुविधाएं देगा.

9. अब तस्वीरों को मिलेगा नया ठिकाना
विंडोज 10 के साथ तस्वीरें अपने आप माइक्रोसॉफ्ट के वनड्राइव क्लाउड पर अपलोड हो जाएंगी. यही नहीं विंडोज 10 के फोटो ऐप में आपके डेस्कटॉप कंप्यूटर, टैबलेट और विंडोज स्मार्टफोन की सभी तस्वीरें एक साथ एक जगह दिखेंगी. इस फीचर के कारण आपको डुप्लीकेट तस्वीरें डिलीट करने और अव्यवस्था से पार पाने में मदद मिलेगी. विंडोज 10 का फोटो ऐप आपकी सभी तस्वीरों को एलबम के रूप में अपने-आप ऑर्गेनाइज भी कर देगा.

Advertisement

10. विंडोज 10 हल्का-हल्का सा ऐहसास
माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम स्‍मार्टफोन के लिए काफी हल्‍का होगा. हल्का होने की वजह से स्मार्टफोन हैंग नहीं होगा और यह आराम से पानी की तरह चलता रहेगा.

Advertisement
Advertisement