
Samsung Galaxy F23 5G कंपनी का अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन है. इस फोन में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5000mAh की बैटरी और दूसरे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे. हालांकि, इस फोन के साथ आपको चार्जर नहीं मिलेगा.
हमनें लंब समय तक Samsung Galaxy F23 5G को यूज किया. यहां पर आपको इसका रिव्यू बता रहे हैं. Samsung Galaxy F23 5G के इस रिव्यू में आप जान पाएंगे ये फोन आपको खरीदना चाहिए या नहीं.
डिजाइन
सबसे पहले Samsung Galaxy F23 5G के डिजाइन की बात करते हैं. इसका डिजाइन दूसरे बजट स्मार्टफोन की तरह ही है. इसमें एक वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है. जिसे हम कई फोन में देख चुके हैं और ये अब पुराना लगता है.

यानी फोन के फ्रंट लुक में कुछ नया नहीं है. हालांकि, ये स्मार्टफोन पीछे से अच्छा दिखता है. फोन में प्लास्टिक बॉडी दी गई है. इसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. हमारे पास रिव्यू के लिए इसका Aqua Blue कलर वैरिएंट आया था.
ये स्मार्टफोन पीछे से स्टाइलिश दिखता है. इस पर फिंगरप्रिंट के निशान आपको देखने को जल्दी नहीं मिलते हैं. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका कैमरा बंप ज्यादा नहीं है. इस वजह से आप बिना ज्यादा चिंता किए इसे किसी फ्लैट सरफेस पर रख सकते हैं.
फोन के राइट साइड में आपको पावर बटन के साथ वॉल्यूम रॉकर भी देखने को मिलते हैं. इसके पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. नीचे आपको चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट मिल जाता है. इस फोन में एक और अच्छी बात ये लगी कि इसमें कंपनी ने अभी भी 3.5mm का हेडफोन जैक दिया है.
डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर
Samsung Galaxy F23 5G में AMOLED की जगह LCD पैनल दिया गया है. हालांकि, ये full-HD+ रेज्योलूशन के साथ आता है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक का है. इसमें Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इनडोर में डिस्प्ले देखने आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी. लेकिन, आउटडोर में ऑटोमैटिक ब्राइटनेस कंट्रोल के साथ आपको स्क्रीन देखने में दिक्कत आएगी.

फोन का फ्रंट आपको कुछ पुराना लग सकता है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है. भारत में ये फोन 12 5G बैंड सपोर्ट के साथ आता है. इस वजह से आपको बाद में 5G सर्विस मिलने के बाद इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगी.
Samsung Galaxy F23 5G में कंपनी ने Android 12 बेस्ड One UI 4.1 दिया है. कंपनी ने दावा किया है इसमें दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा. इसमें आपको कई प्री-लोडेड ऐप्स देखने को मिलेगा. जिन्हें आप फोन से डिलीट कर सकते हैं. लेकिन, कुछ ऐप्स को आप अनइंस्टॉल नहीं कर सकते हैं.
परफॉर्मेंस
Samsung Galaxy F23 5G में ऑक्टा कोर Snapdragon 750 प्रोसेसर दिया गया है. ये प्रोसेसर आपको दूसरे अफोर्डेबल स्मार्टफोन्स में भी देखने को मिलेगा. इसमें 6GB तक का रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है. डेली ड्राइवर के तौर पर फोन को यूज करने में कोई परेशानी नहीं आती है.

हालांकि, जब आप स्क्रॉल करते हैं या फोटो क्लिक करने के बाद कैमरा ऐप से गैलरी को ओपन करते हैं तो लैग देखने को मिलता है. इस पर आप बैटल रॉयल गेम जैसे BGMI और Call of Duty को भी हाई ग्राफिक सेटिंग पर खेल सकते हैं.
लेकिन फोन में PUBG: New State लो सेटिंग पर ओपन हो रहा था. जो इस प्रोसेसर के लिहाज से काफी डिसपॉइंटमेंट करने वाला था. हालांकि, फोन के गर्म होने जैसी दिक्कत हमारे साथ नहीं आई जो कि एक अच्छी बात है.
कैमरा
Samsung Galaxy F23 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
आपको कैमरा में कई मोड्स देखने को मिल जाएंगे. डे टाइम में आप बेहतरीन लैंडस्केप और क्लोज अप शॉट्स ले सकते हैं. दिन के समय फोटो में डिटेल्स और कलर अच्छी रहती है. हालांकि, इनडोर में फोटो वॉशआउट हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें:- Realme GT Neo 3 Review: मिनटों में चार्ज होता है फोन, फ्लैगशिप किलर वाली है परफॉर्मेंस
अल्ट्रवाइड शॉट्स भी बेहतर थे लेकिन, इसमें आपको डिटेल्स की कमी नजर आएगी. दिन के समय लिए गए क्लोज-अप शॉट्स बेहतर लगे. हालांकि, मैक्रो शॉट्स हमें इम्प्रेस नहीं कर पाया. सैमसंग के इस फोन पर लो लाइट कैमरा परफॉर्मेंस आपको बहुत ज्यादा बेहतर नहीं लगेगी. इसमें आपको डिटेल्स की कमी नजर आएगी.
हालांकि, नाइट मोड से आप लाइट एक्सपोजर को बढ़ा सकते हैं लेकिन, डिटेल्स में फिर भी कमी नजर आएगी. इस फोन का सेल्फी कैमरा बढ़िया है. आप इससे बेहतरीन सेल्फी क्लिक कर सकते हैं. रात के समय फोन को स्थिर रखकर आप ब्लर फ्री सेल्फी ले सकते हैं.

बैटरी
Samsung Galaxy F23 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है. ये 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसे नॉर्मल यूज करने पर आप डेढ़ दिन तक यूज कर सकते हैं. लेकिन, हैवी यूजर्स के लिए ये फोन एक दिन ही चलेगा. आपको फोन के साथ बॉक्स में एडॉप्टर नहीं मिलेगा. अब सैमसंग के मिडरेंज के स्मार्टफोन भी बिना चार्जर के साथ आते हैं.
यानी कंपनी बॉक्स में आपको चार्जिंग एडॉप्टर नहीं देगी. आपको इसे अलग से खरीदना होगा. पहले सैमसंग ने चार्जन ना देने पर ऐपल का मजाक बनाया था. बाद में इसने भी अपने प्रीमियम स्मार्टफोन से चार्जर को बॉक्स में देना बंद कर दिया. और अब कंपनी मिडरेंज फोन के साथ भी चार्जर नहीं दे रही है.

बॉटम लाइन
Samsung Galaxy F23 5G को 15,000 रुपये के सेगमेंट में उतारा गया है. अगर आप सैमसंग ब्रांड के फैन हैं तो आप इसके साथ जा सकते हैं. लेकिन, अगर आपके लिए ब्रांड से ज्यादा वैल्यू स्पेसिफिकेशन्स की है तो आप दूसरे ऑप्शन के साथ जा सकते हैं.
आज तक रेटिंग: 8/10