
फोन का यूज अब केवल कॉल करने तक लिमिट नहीं रह गया है. ये लोगों की जरूरत बन चुका है. इस वजह से मार्केट में लगातार स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं. कंपनियां भी बायर्स को अट्रैक्ट करने के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. Oppo F21 Pro के साथ भी कंपनी ने वही किया है.
Oppo F21 Pro में फाइबर-लेदर फिनिश यूनिक Sunset Orange शेड के साथ दिया गया है. कंपनी दावा करती है इसका कैमरा परफॉर्मेंस काफी बढ़िया है. हमनें इस फोन को 2 हफ्ते से ज्यादा यूज किया है. यहां पर आपको इसका पूरा रिव्यू बता रहे हैं.
Oppo F21 Pro को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. ऐसे में इसका मुकाबला काफी टफ होने वाला है क्योंकि इस रेंज में कई सारे फोन का ऑप्शन बायर्स के पास होता है. इस रिव्यू में आप जान पाएंगे ये फोन आपके लिए है या नहीं.
डिजाइन
Oppo F21 Pro को कॉस्मिक ब्लैक और सनसेट ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता इसमें दिया गया लेदर फिनिश काफी प्रीमियम लगता है. हालांकि, केवल सनसेट ऑरेंज कलर के साथ ही लेदर फिनिश दिया गया है.

Oppo F21 Pro में Oppo Glow इफैक्ट दिया गया है. इसमें भी ऐपल आईफोन की तरह ही बॉक्सी साइड फ्रेम दिया गया है. इसके बैक पर रेक्टएंगुलर कैमरा बंप दिया गया है. जिसमें तीन कैमरा लेंस के अलावा एक फ्लैशलाइट दिया गया है.
Oppo F21 Pro के माइक्रोलेंस में ऑर्बिट लाइट दिया गया है. जब आपको कोई कॉल या नोटिफिकेशन आता है तब ये ब्लिंक करता है. आप जब फोन को चार्ज पर लगाते हैं तो ये ग्लो करता है. इसके अलावा जब आप माइक्रोलेंस का यूज फोटो क्लिक करने के लिए करते हैं तब भी ये ब्लिंक करता है. ये देखने में काफी खूबसूरत लगता है.

डिस्प्ले
Oppo F21 Pro में 6.4-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. इसका डिस्प्ले काफी बेहतर है. इसमें आपको बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा. इसका ब्राइटनेस और कलर भी काफी बेहतर है.
इसमें 180Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है. स्क्रीन का रिस्पांस काफी क्विक है. हमें इसकी स्क्रीन से ज्यादा शिकायत नहीं है लेकिन, कंपनी अगर इसमें 90Hz की जगह 120Hz का यूज करती है और भी बेहतर होता है.
परफॉर्मेंस
Oppo F21 Pro में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है. इस प्राइस रेंज में कंपनी ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर दे सकती थी. इसको लेकर इसके फैन्स भी नाराज हुए थे. फैन्स ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इसको लेकर शिकायतें भी की थी.
Oppo F21 Pro में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर होने की वजह से आप इसे गेमिंग फोन के तौर पर यूज नहीं कर सकते हैं. इसमें आप छोटे-मोटे गेम आसानी से खेल सकते हैं लेकिन, हैवी खेलने में दिक्कत आएगी.
ये भी पढ़ें:- BenQ GV30 पोर्टेबल प्रोजेक्टर रिव्यू: नो नॉनसेंस प्रोजेक्टर, यूज करना आसान और क्वॉलिटी शानदार
बैटल रॉयल गेम जैसे BGMI को आप खेल सकते हैं लेकिन, आपको इसे लो ग्राफिक्स सेटिंग पर प्ले करना होगा. इसमें आप रेगुलर के ऐप्स जैसे वॉट्सऐप, फेसबुक, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को आसानी से यूज कर सकते हैं.

Oppo F21 Pro में Android 12 बेस्ड ColorOS 12.1 दिया गया है. इसमें कई प्रीलोडेड-ब्लॉटवेयर ऐप्स दिए गए हैं. हालांकि, इन ऐप्स को डिलीट करने का ऑप्शन कंपनी देती है जो एक अच्छी बात है. कंपनी का यूआई काफी सिंगल है. ये ज्यादातर लोगों को पसंद आएगा.
कैमरा
Oppo F21 Pro के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का माइक्रोलेंस और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. 64-मेगापिक्सल कैमरा के साथ आप दिन के समय अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं. अगर आप रात में भी इससे फोटो क्लिक करते हैं तो आप अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं.
इसका हाईलाइट माइक्रो लेंस है. इससे आप किसी ऑबजेक्ट की छोटी-छोटी डिटेल्स को भी कैप्चर कर सकते हैं. लेकिन, आप जल्द इससे बोर हो जाएंगे. इससे फोटो क्लिक करते समय फोन को काफी ज्यादा स्टेबल रखना होता है जिसमें ज्यादातर लोगों को दिक्कत आ सकती है. इसमें दिए गए 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से आप अच्छी सेल्फी भी ले सकते हैं. फोन में कई कैमरा मोड्स दिए गए हैं.

बैटरी
Oppo F21 Pro में 4500mAH की बैटरी दी गई है. इसे आप आसानी से पूरे दिन यूज कर सकते हैं. हमनें कॉल, सोशल मीडिया, वॉट्सऐप के अलावा यूट्यूब और इंटरनेट का यूज किया है. जिसमें ये आसानी से एक दिन चल गया. इसके साथ कंपनी 33W का फास्ट चार्जर भी देती है.
बॉटम लाइन
Oppo F21 Pro को 22,000 रुपये के सेगमेंट में उतारा गया है. इसमें आपको बेहतर डिजाइन के अलावा बढ़िया कैमरा और बैटरी लाइफ देखने को मिलती है. इसके परफॉर्मेंस को कंपनी और बेहतर बना सकती थी. लेकिन, आप अपने लिए एक ऐसा फोन लेना चाहते हैं जो ना सिर्फ दिखने में अच्छा हो बल्कि अच्छी फोटो भी क्लिक कर सकता हो तो आप इसके साथ जा सकते हैं.
आज तक रेटिंग:- 8.5/10