चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Realme ने भारत में Realme Narzo 50A Prime लॉन्च कर दिया है. ये बजट स्मार्टफ़ोन है और इसमें कंपनी ने Unicsoc T612 चिपसेट दिया है. भारत में इसके दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं.
Realme Narzo 50A Prime के बेस वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इसकी क़ीमत 11,499 रुपये है, जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत 12,499 रुपये है. इसे कंपनी ने ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है.
Realme Narzo 50A Prime की बिक्री 28 अप्रैल से शुरू होगी. इसे ऐमेजॉन इंडिया सहित कंपनी की अपनी वेबसाइट और दूसरे रिटेल स्टोर्स से ख़रीदा जा सकेगा.
Realme Narzo 50A Prime स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स
Realme Narzo 50A में 6.6 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो फ़ुल एचडी प्लस है. डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप नॉच दिया गया है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है.
Realme Narzo 50A Prime में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है. सेल्फ़ी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 50 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.
Realme Narzo 50A Prime में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 18W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है.
Realme Narzo में Android 11 बेस्ड Realme UI 2.0 दिया गया है. फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए हेडफ़ोन जैक भी है और इसके अलावा ब्लूटूथ, वाईफ़ाई और जीपीएस जैसे स्टैंर्डर्ड फ़ीचर्स दिए गए हैं. ये स्मार्टफ़ोन 4G सपोर्ट करता है.