scorecardresearch
 

boAt Airdopes 300 TWS Review: पावरफुल साउंड और मजबूत बैटरी बैकअप, बोरिंग है डिजाइन 

boAt Airdopes 300 TWS Review: boAt ने हाल ही में अपने इयरबड्स boAt Airdopes 300 TWS को लॉन्च किया है. यह एक बजट TWS है, जिसकी कीमत ऑफिशियल वेबसाइट पर 1599 रुपये है. यह एक बजट प्रोडक्ट है. हमने इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल किया. इस दौरान हमने इसकी बैटरी बैकअप, परफोर्मेंस और कनेक्टिविटी आदि को चेक किया. आइए इसका डिटेल्स रिव्यू चेक करते हैं.

Advertisement
X
boAT Airdopes 300
boAT Airdopes 300

boAt Airdopes 300 TWS Review: boAt ने हाल ही में अपने इयरबड्स boAt Airdopes 300 TWS को लॉन्च किया है. यह एक बजट TWS है, जिसकी कीमत ऑफिशियल वेबसाइट पर 1599 रुपये है. यह एक बजट प्रोडक्ट है. हमने इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल किया. इस दौरान हमने इसकी बैटरी बैकअप, परफोर्मेंस और कनेक्टिविटी आदि को चेक किया. आइए इसका डिटेल्स रिव्यू चेक करते हैं. 

boAt Airdopes 300 के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल 10mm ड्राइवर, स्पैटियल ऑडियो , इन-ईयर डिटेक्शन और फास्ट चार्जिंग दिया गया है. इसमें Boat Hearables ऐप के साथ कंपेटेबिलिटी है. बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए AI ENx तकनीक का सपोर्ट दिया है. इन इयरपोड्स में मल्टीपॉइंट कनेक्शन का सपोर्ट दिया है. ये सभी फीचर इस प्राइस सेगमेंट में मिलना मुश्किल है. 

boAt Airdopes 300 का डिजाइन 

boAt Airdopes 300 का Gunmetal Black कलर वेरिएंट में का हमने रिव्यू किया. कंपनी ने केस के ऊपर boAt की ब्रांडिंग की है. इस इयरबड्स का केस ओवल शेप में आता है, जिसका कैप शाइनिंग के साथ आता है, वहीं पूरी बॉडी मैटेलिक फिनिश के साथ आती है. इसकी बॉडी प्लास्टिक से तैयार की है. डिजाइन बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव नहीं है. 

इसका केस खोलने और बंद करने में काफी स्मूद है. इसमें मैग्नेटिक क्लोजर का इस्तेमाल किया गया है, हमने इसे कई बार ओपेन और बंद करके देखा. इस दौरान हमें कोई भी रुकावट दर्ज नहीं की है. 

Advertisement

boAt Airdopes 300 में है पेयरिंग बटन 

boAt Airdopes 300 में नीचे की तरफ पेयरिंग बटन दिया गया है, जो Type C USB पोर्ट के पास मिलता है. इसके ऊपर LED लाइट मिलती है, जो चार्जिंग और पेयरिंग स्टेटस को दिखाती है. नए डिवाइस से पेयरिंग के लिए पेयरिंग बटन को 2-4 सेकेंड तक दबाकर रखना होता है. इसके बाद पेयरिंग के लिए लाइट ब्लिंक करने लगती है. इसके बाद यूजर्स अपने डिवाइस में ब्लूटूथ को ओपेन करके स्कैन कर सकते हैं और फिर कनेक्ट कर सकते हैं. 

कैसा है कंफर्ट?

कंफर्ट की बात करें तो इसमें स्टेम डिजाइन मिलता है, जो कानों में आसानी से फिट हो जाते हैं. इस दौरान किसी तरह का दर्द आदि भी नहीं होता है. इसमें दो एक्स्ट्रा इयर टिप्स मिलते हैं, जो छोटे और बड़े हैं. वहीं मीडिया साइज के टिप्स इसमें पहले से लगे हुए होते हैं. इसमें यूजर्स को लाइटवेट डिजाइन मिलता है. 

boAt आमतौर पर हेवी बेस देता है और इसमें भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है. वैसे तो आपको इसका साउंड थोड़ा सा अलग लग सकता है, जिसमें आवाज को बहुत तेज लग सकती है. हालांकि ऐप में लॉगइन करके इसकी आवाज को अपनी पसंद के मुताबिक एडजेस्ट कर सकते हैं. 

Advertisement

इस इयरबड्स में Beast Mode मिलता है, जिसमें लेटेंसी 65ms तक कम हो जाती है. यह गेमिंग, म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीमिंग के काम आता है. हमने इस इयरबड्स की मदद से हमने म्यूजिक सुना और Netflix आदि पर मूवीज भी देखीं. इसका साउंड क्वालिटी बहुत ही एवरेज नजर आया. 

इसमें Spatial Audio का पीचर मिलता है. इसका जब इस्तेमाल करने को कोशिश की, तो इसमें एक मोड से दूसरे मोड में स्विच होने में थोड़ा सा समय लगा.     

कैसी है बैटरी लाइफ 

Boat AirDopes 300 TWS के केस में 600 mAh की बैटरी दी गई है. यह फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. यह सिंगल फुल चार्ज में 50 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकता है. कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में 2.5 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकता है और जब हमने इसको टेस्ट किया तो कंपनी का दावा काफी हद तक सही रहा. 

हमारा फैसला 

Boat Airdopes 300 में यूजर्स को 1499 रुपये के प्राइस सेगमेंट में कई अट्रैक्टिव फीचर्स मिलते हैं. इसमें 10mm Drivers, 10mm drivers, Spatial Audio सपोर्ट और 50 घंटे की बैटरी लाइप मिलती है. ये फीचर्स उसको बजट TWS से अलग बनाते हैं. इसमें बेस हैवी साउंड क्वालिटी मिलती है. इसमें यूजर्स को डिजाइन दिखता है. 

Advertisement

रेटिंगः 8/10

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement