scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

लॉन्च से पहले नई Santro के सारे वेरिएंट की कीमत LEAK

लॉन्च से पहले नई Santro के सारे वेरिएंट की कीमत LEAK
  • 1/10
Hyundai इंडिया भारतीय बाजार में अपनी नई Santro की लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंपनी अपनी इस नई कार को भारत में आधिकारिक रूप से 23 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है.
लॉन्च से पहले नई Santro के सारे वेरिएंट की कीमत LEAK
  • 2/10
लेकिन आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले ही नई Santro के सारे वेरिएंट की कीमत लीक हो गई हैं. GaadiWaadi डॉट कॉम को डीलर्स के जरिए नई कार के सारे वेरिएंट्स की कीमतें मालूम चली हैं. प्राइस लिस्ट की एक फोटो भी लीक हुई है, जिसमें सारे वेरिएंट्स की कीमतें नजर आ रही हैं. हालांकि 'आज तक' इन कीमतों की पुष्टि नहीं करता है. लॉन्चिंग के बाद कीमतों में बदलाव भी संभव है.
लॉन्च से पहले नई Santro के सारे वेरिएंट की कीमत LEAK
  • 3/10
नई Hyundai Santro को पांच ट्रिम- Dlite, Era, Magna, Sportz और Asta में पेश किया जाएगा. बेस Dlite मॉडल की कीमत 3.87 लाख रुपये रखी गई है. वहीं Asta वेरिएंट की कीमत 5.29 लाख रुपये तक होगी. ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमतें हैं. नई सैंट्रो CNG फ्यूल ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी.
Advertisement
लॉन्च से पहले नई Santro के सारे वेरिएंट की कीमत LEAK
  • 4/10
सारे वेरिएंट और उनकी कीमतें:

DLite - 3,87,627 रुपये


Era -   4,12,156 रुपये

Magna - 4,40,457 रुपये

Magna AMT - 4,97,061 रुपये

Sportz - 4,78,193 रुपये
लॉन्च से पहले नई Santro के सारे वेरिएंट की कीमत LEAK
  • 5/10
Sportz AMT- 5,20,646 रुपये

Asta- 5,29,137 रुपये 

Magna CNG - 5,00,835 रुपये

Sportz CNG - 5,38,571 रुपये
लॉन्च से पहले नई Santro के सारे वेरिएंट की कीमत LEAK
  • 6/10
आपको बता दें Hyundai ने भारतीय बाजार के लिए अपनी नई सैंट्रो की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. इसकी बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू की गई है. बुकिंग के लिए इच्छुक ग्राहकों को 11,100 रुपये का भुगतान करना होगा.
लॉन्च से पहले नई Santro के सारे वेरिएंट की कीमत LEAK
  • 7/10
Hyundai की नई Santro में 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68bhp का पावर 99Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और पहली बार Santro में AMT गियरबॉक्स भी आएगा. हालांकि Santro AMT केवल Magna और Sportz ट्रिम में उपलब्ध होगी.
लॉन्च से पहले नई Santro के सारे वेरिएंट की कीमत LEAK
  • 8/10
Hyundai नई Santro उसी 1.1-लीटर इंजन में CNG वर्जन में भी उपलब्ध होगी. हालांकि CNG मॉडल 58bhp का पावर और 84Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. Santro CNG 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑफर होगी और Magna और Sportz ट्रिम में उपलब्ध रहेगी.
लॉन्च से पहले नई Santro के सारे वेरिएंट की कीमत LEAK
  • 9/10
Hyundai ने नई सैंट्रो कार को मॉडर्न स्टाइल वाला बनाया है. इसकी लंबाई 3610 mm है और व्हीलबेस को भी पहले से बेहतर बनाया गया है. पुरानी Santro की तुलना में नई कार की लंबाई 45 mm ज्यादा है. ग्राहकों को बुकिंग अकाउंट के तौर पर 11,100 रुपये का भुगतान करना होगा. पहले 50,000 ग्राहकों को इसका लाभ होगा.
Advertisement
लॉन्च से पहले नई Santro के सारे वेरिएंट की कीमत LEAK
  • 10/10
Hyundai India ने इस कार में नई टेक्नोलॉजी को दिया है. इसमें सेगमेंट-फर्स्ट 6.5 इंच टच स्क्रीन ऑडियो वीडियो सिस्टम दिया है. इस मल्टी-मीडिया सिस्टम में एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और वॉयस रिकॉग्निशन और मिररलिंक का सपोर्ट दिया गया है. इस कार के टॉप वेरिएंट में रिवर्स कैमरा भी दिया जाएगा.

नई सैंट्रो में सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर रियर में AC वेंट्स भी दिए गए हैं. दूसरे फीचर्स की बात करें तो इस कार में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रियर वाइपर, वाशर, डिफॉगर और सभी सीटों के लिए फिक्स्ड हेड रेस्ट दिया गया है.
Advertisement
Advertisement