scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Honda Grazia VS Activa 125: जानें क्या है अंतर

Honda Grazia VS Activa 125: जानें क्या है अंतर
  • 1/6
अगर आप 65 हजार रुपये के अंदर एक नया स्कूटर भारत में खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको यहां इसी रेंज में मिलने वाले दो स्कूटर Honda Grazia और Honda Activa 125 के बीच में अंतर बता रहे हैं. सबसे पहले आपको बता दें Grazia की ऑन रोड कीमत 63,169 रुपये है, वहीं एक्टिवा 125 की ऑन रोड कीमत 63,745 रुपये है.
Honda Grazia VS Activa 125: जानें क्या है अंतर
  • 2/6
इंजन की बात करें तो दोनों ही स्कूटर्स में 124.9 cc का ही इंजन दिया गया है. दोनों का पावर आउटपुट 8.52 bhp है और दोनों का इंजन 10.54 Nm मैक्जिमम टॉर्क जेनरेट करता है. हलांकि Grazia में कूलिंग सिस्टम फैन कूल्ड है और एक्टिवा एयर कूल्ड है.
Honda Grazia VS Activa 125: जानें क्या है अंतर
  • 3/6
दोनों की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर ही है. लेकिन ग्राजिया की माइलेज 54 Kmpl है वहीं एक्टिवा की माइलेज 59 Kmpl है. ग्राजिया का वजन 107 किलोग्राम है. वहीं एक्टिवा का वजन 108 किलोग्राम है.
Advertisement
Honda Grazia VS Activa 125: जानें क्या है अंतर
  • 4/6

ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो दोनों का आंकड़ा एक (155 mm) ही है.

Honda Grazia VS Activa 125: जानें क्या है अंतर
  • 5/6
स्पीडोमीटर की बात करें तो ग्राजिया में ये डिजिटल है तो वहीं एक्टिवा में एनॉलॉग.
Honda Grazia VS Activa 125: जानें क्या है अंतर
  • 6/6
ग्राजिया में मौजूद कुछ खास फीचर्स की बात करें तो टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, HET (होंडा इको टेक्नोलॉजी), इक्वलाइजर के साथ CBS, AHO (ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स ऑन), स्पोर्टी स्प्लिट ग्रैबरेल, सीट ओपनिंग स्वित के साथ 4 इन 1 लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. लेकिन ये सारे फीचर्स एक्टिवा 125 में मौजूद नहीं हैं.
Advertisement
Advertisement