scorecardresearch
 

Vivo V20 की लॉन्चिंग भारत में आज, ऐसे देखें लाइव, जानें संभावित कीमत

Vivo V20 को भारत में आज यानी 13 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है. इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. इस वर्चुअल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब के जरिए देखी जा सकेगी. इस फोन को पिछले महीने Vivo V20 Pro के साथ थाईलैंड में लॉन्च किया गया था.

Advertisement
X
Vivo V20
Vivo V20
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी
  • लाइव स्ट्रीमिंग ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के जरिए होगी
  • इसकी कीमत 24,990 रुपये तक हो सकती है

Vivo V20 को भारत में आज यानी 13 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है. इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. इस वर्चुअल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब के जरिए देखी जा सकेगी. इस फोन को पिछले महीने Vivo V20 Pro के साथ थाईलैंड में लॉन्च किया गया था.

Vivo V20 SE भी इस सीरीज का हिस्सा और इस वेरिएंट को मलेशिया में पिछले महीने लॉन्च किया गया था. फिलहाल ये साफ नहीं है कि V20 के अलावा बाकी दोनों वेरिएंट्स को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं.

Vivo V20 को आज भारत में एक डिजिटल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के जरिए होगी.

फिलहाल वीवो ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन एक टिप्स्टर ने मुताबिक इसकी कीमत 24,990 रुपये तक हो सकती है.

वहीं, एक पुराने फ्लिपकार्ट बैनर से ये भी जानकारी मिली थी कि इसकी कीमत 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये के बीच होगी.

थाईलैंड में लॉन्च हुए Vivo V20 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11 पर चलता है और इसमें 6.44-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 8GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मौजूद है.

Advertisement

इसके रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. वहीं, फ्रंट में यहां 44MP का कैमरा दिया गया है. इसकी मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement