scorecardresearch
 

सैमसंग Galaxy S6 की कीमत लीक

अग्रणी स्मार्टफोन मेकर कोरियाई कंपनी सैमसंग के नए स्मार्टफोन Galaxy S6 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच इस बहुप्रतिक्षि‍त फोन की कीमत लीक हो गई है. कंपनी ने मार्च के पहले हफ्ते में एक इवेंट के दौरान इस फोन को लॉन्च करने का फैसला किया है. यह एक कर्व फोन है, जो बहुत हद तक गैलेक्सी EDGE की तरह दिखता है.

Advertisement
X
सैमसंग आईफोन6 को टक्कर देने के लिए ला रही गैलेक्सी एस6
सैमसंग आईफोन6 को टक्कर देने के लिए ला रही गैलेक्सी एस6

अग्रणी स्मार्टफोन मेकर कोरियाई कंपनी सैमसंग के नए स्मार्टफोन Galaxy S6 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच इस बहुप्रतिक्षि‍त फोन की कीमत लीक हो गई है. कंपनी ने मार्च के पहले हफ्ते में एक इवेंट के दौरान इस फोन को लॉन्च करने का फैसला किया है. यह एक कर्व फोन है, जो बहुत हद तक गैलेक्सी EDGE की तरह दिखता है.

कंपनी ने लॉन्च इवेंट को लेकर कई खास लोगों को आमंत्रण भेजे हैं. इसमें एक स्केच है और साथ में एक मैसेज- व्हाट्स नेक्स्ट. समझा जा रहा है कि कंपनी पहले मार्च को इसे लॉन्च कर देगी. जबकि इसकी बिक्री मार्च के अंत में शुरू होगी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy S6 के 32 जीबी मॉडल की कीमत 749 यूरो (54,700 रुपये) होगी. जबकि 64 जीबी मॉडल की कीमत 849 यूरो (62,000 रुपये) होगी. कंपनी को उम्मीद है कि इस फोन से वह iPhone6 को टक्कर दे सकेगी.

बताया जाता है कि स्मार्टफोन का रियर कैमरा 20 मेगापिक्सल हो होगा और बैटरी 3,000 mAh की होगी.

Advertisement
Advertisement