scorecardresearch
 

Moto E के 2nd जेनेरेशन में होगा फ्रंट कैमरा, फोटो लीक

मोटोरोला अपने मशहूर मॉडल Moto E के 2nd जेनेरेशन को लॉन्च करने की तैयारी में है. खबर है कि मोटोरोला का यह नया मॉडल भारतीय बाजार में मार्च महीने में लॉन्च हो सकता है. लेकिन मजेदार बात ये है कि इस नए मॉडल की तस्वीर लीक हो गई है. फोन के इस मॉडल में फ्रंट कैमरा भी होगा.

Advertisement
X
Moto E 2nd जेनेरेशन
Moto E 2nd जेनेरेशन

मोटोरोला अपने मशहूर मॉडल Moto E के 2nd जेनेरेशन को लॉन्च करने की तैयारी में है. खबर है कि मोटोरोला का यह नया मॉडल भारतीय बाजार में मार्च महीने में लॉन्च हो सकता है. लेकिन मजेदार बात ये है कि इस नए मॉडल की तस्वीर लीक हो गई है. फोन के इस मॉडल में फ्रंट कैमरा भी होगा.

'एंड्रॉयड पुलिस' नाम की एक वेबसाइट ने Moto E की दो तस्वीरें शेयर की हैं. Moto E के नए मॉडल का लुक काफी कुछ Moto X से मेल खाता दिख रहा है. इसके कैमरे के चारों तरफ एक रिंग दिख रही है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि ये रिंग फ्लैश है या कुछ और.

तस्वीरों को देखने से ऐसा लग रहा है कि इस नए मॉडल में फ्रंट कैमरे की भी सुविधा है. आपको बता दें कि Moto E के पहले मॉडल में फ्रंट कैमरा नहीं था. एक्सपर्ट्स की मानें तो यह नया फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम से लैस होगा. माना ये भी जा रहा है कि इस मॉडल में एंड्रॉयड लॉलीपॉप होगा.

गौरतलब है कि पिछले साल लॉन्च हुआ Moto E की अच्छी बिक्री हुई है. मोटोरोला का यह फोन रेडमी के 1एस और लेनेवो के A6000 को कड़ी टक्कर दे सकता है.

Advertisement
Advertisement