एप्पल के सालाना रिजल्ट ने सारी दुनिया को चौंका दिया है. क्यूपर्टिनो स्थित इस कंपनी ने दिसंबर में समाप्त तिमाही में 74.6 अरब डॉलर का कारोबार किया और उसे कुल 18 अरब डॉलर का शुद्ध मुनाफा हुआ जो एक विश्व रिकॉर्ड है. कंपनी के कुल राजस्व में पिछली तिमाही की तुलना में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.
एप्पल का एक तिमाही का कारोबार दुनिया के कई देशों से ज्यादा है. मसलन पाकिस्तान का सालाना बजट 39.3 अरब डॉलर है. इस तरह से अफ्रीका और एशिया के कई देशों का कुल बजट उसके शुद्ध मुनाफे जितना भी नहीं होता है.
एसऐंडपी के एनालिस्ट हॉवर्ड सिल्वरब्लाट्ट के अनुसार एप्पल के पास अब 178 अरब डॉलर का नकद भंडार है. यह इतनी बड़ी राशि है कि इससे वह चाहे तो आईबीएम जैसी कंपनी को सीधे खरीद सकती है. इस राशि से वह अमेरिकी नागरिक को 556-556 डॉलर (34,171 रुपये) नकद दे सकती है.
इस रिजल्ट के बाद कंपनी के शेयरों की कीमत पांच प्रतिशत तक बढ़ गई और वह 114.90 डॉलर प्रति शेयर पर जा पहुंचे. कंपनी ने चीन में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह वहां अमेरिका से ज्यादा बिक्री नहीं कर पाई.
एप्पल ने साढ़े सात करोड़ आईफोन बेचे
कंपनी ने इस अवधि में रिकॉर्ड 7 करोड़ 45 लाख आईफोन बेच दिए हैं. इसके अलावा उसने दो करोड़ 14 लाख आई पैड भी बेचे हैं. सिर्फ आईफोन की बिक्री से कंपनी ने 50 अरब डॉलर कमाए हैं.
कंपनी ने इस अवधि में सारी दुनिया में हर घंटे औसतन 34,000 आईफोन बेचे हैं. यह एक रिकॉर्ड है. कंपनी अप्रैले से अपने एप्पल वॉच की बिक्री भी शुरू करेगी.
एप्पल इस तिमाही 12 एप्प जारी करेगी जिसमें उद्योगों, ऊर्जा और हेल्थकेयर के एप्प भी होंगे. वह चीन पर नज़र गड़ाए हुए है जहां उसकी बिक्री बहुत हो रही है. वहां वह 40 नए स्टोर खोलेगी.
- इनपुट एजेंसी