scorecardresearch
 

iPhone, सैमसंग गैलेक्सी को टक्कर देगा शियोमी का सस्ता Mi4 स्मार्टफोन

स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी शियोमी ने बुधवार को भारत में अपना स्मार्टफोन Mi4 पेश कर दिया है.  कंपनी ने इसकी कीमत रखी है 19,999 रुपये.

Advertisement
X
शियोमी Mi4
शियोमी Mi4

स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी शियोमी ने बुधवार को भारत में अपना स्मार्टफोन Mi4 पेश कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत रखी है 19,999 रुपये. यह फोन फ्लिपकार्ट की वेबसाइट के जरिये बिकेगा और इसके लिए 10 फरवरी की तारीख मुकर्रर की गई है. इसका रजिस्ट्रेशन बुधवार की शाम से शुरू होगा.

एप्पल के iPhone और सैमसंग के गैलेक्सी सीरीज की तर्ज पर बना यह स्मार्टफोन स्टेनलेस स्टील की बॉडी वाला है और इसका स्क्रीन 5 इंच का फुल हाई डेफिनिशन वाला है. यह स्क्रीन जापानी कंपनी शार्प या जेडीआई द्वारा बनाया गया है. इसका बैक प्लास्टिक का है और इसे बदला जा सकता है.


यह 2.5 जीएचजेड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है. इसका रैम 3जीबी का है और इसमें 16 तथा 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज का विकल्प है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर आधारित MIUI 6 है.

इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है जबकि फ्रंट कैमरा 8 एमपी का है. इसकी बैटरी 3080 एमएएच की है. इस बैटरी के बारे में कंपनी का दावा है कि यह सामान्य तौर पर इस्तेमाल करने से 36 घंटे का टॉक टाइम देगी. यह एक घंटे में 60 प्रतिशत तक चार्ज भी हो जाता है.

Advertisement


जानें क्या है Mi4 की खासियत

* डिस्प्लेः 5 इंच (1920x1080 पिक्‍सल) का आइपीएस
* कैमराः 13 मेगापिक्‍सल रीयर (4के वीडियो सपोर्ट), 8 मेगापिक्‍सल फ्रंट
* प्रॉसेसरः 2.5 गीगाहर्ट्ज क्‍वाडकोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन
* ओएसः एंड्रायड 4.4.3
* रैमः 3 जीबी
* इंटरनल मेमरीः 16 और 64 जीबी, एक्सपेंडेबल मेमरी की सुविधा नहीं
* साइजः 139.2मिमी x 68.5मिमी x 8.9मिमी
* वजनः 149ग्राम
* नेटवर्किंगः डुअल बैंड 802.11, ब्‍लूटूथ 4.0, जीपीएस
* पोर्ट्सः माइक्रो यूएसबी 2.0, हेडफोन्स
* अन्य फीचर्सः 4जी एलटीइ, 3जी, वाईफाई, RBG नोटिफिकेशन, एलईडी, एनएफसी
* बैटरीः 3080 एमएएच

Advertisement
Advertisement