भारतीय मोबाइल बाजार में चीन की एक और कंपनी Phicomm ने दस्तक दी है. 64-bit ऑक्टा स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ कंपनी ने passion 660 स्मार्टफोन लॉन्च किया है.
बजट रेंज के इस डुअल सिम फोन में गोरिल्ला ग्लास से लेकर 4जी तक की सुविधा है. यह फोन एंड्रॉयड किटकैट पर आधारित है. कंपनी ने इसकी कीमत 10,999 रुपये रखी है, जबकि इसे ऑनलाइन रिटेलर एमेजॉन के जरिए ही खरीदा जा सकेगा.
फिकॉम पैशन 660 का ब्योरा-
डिस्प्ले: 5 इंच FULL HD
प्रोसेसर: 1.5 GHz Qualcomm Snapdragon 615
कैमरा: 13MP रीयर, फ्लैश, फ्रंट- 5MP
रैम: 2GB
मेमोरी: 16GB इंटरनल
बैट्री: 2300mAh
मोटाई: 7.4mm