scorecardresearch
 

अब टचस्क्रीन का काम करेंगे कपड़े, स्पेशल प्रोजेक्ट पर काम कर रहा गूगल

गूगल कंपनी एक ऐसे स्मार्ट फ्रैबिक का विकास कर रही है, जिससे बनने वाले कपड़े टचस्क्रीन की तरह काम करेंगे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मशहूर टेक फर्म गूगल एक ऐसे स्मार्ट फ्रैबिक का विकास कर रही है, जिससे बनने वाले कपड़े टचस्क्रीन की तरह काम करेंगे.

गूगल के एडवांस्ड टेक्नोलॉजी एंड प्रोजेक्ट्स (एटीएपी) प्रयोगशाला के ‘प्रोजेक्ट जैकार्ड’ के तहत जिन सूतों का विकास किया जा रहा है वह टच सेंसेटिव और मजबूत दोनों होंगे, ताकि उनसे कोई भी कपड़ा बनाया जा सके.

टच सेंसेटिव सूतों में पतले, मिश्र धातुओं को कपास या रेशम के मानक सूतों के साथ मिलाया जाएगा.

गूगल ने परियोजना की वेबसाइट पर बताया, 'सुचालक सूत, टच और जेस्चर सेंसेटिव क्षेत्रों को कपड़े के निश्चित जगहों पर बुना जा सकता है.' गूगल ने कहा, 'जैकार्ड फैशन उद्योग के लिए एक खाली कैनवास की तरह है. डिजाइनर इसका इस्तेमाल किसी दूसरे फैब्रिक की तरह कर सकते हैं.'

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement