OnePlus के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro की बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है. इसकी बिक्री Amazon इंडिया की साइट पर ढेरों ऑफर्स के साथ की जा रही है. साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस स्मार्टफोन के साथ 8,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. गौर करने वाली बात ये है कि इस ऑफर के तहत वनप्लस के सारे फोन्स को एक्सचेंज किया जा सकता है, जिसमें OnePlus X और OnePlus 3 भी शामिल हैं. लेकिन नए OnePlus 7 Pro के लिए OnePlus 6T को एक्सचेंज करने का ऑफर नहीं दिया जा रहा है.
ऐमेजॉन पर ग्राहक OnePlus 6 को एक्सचेंज कर 8,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ OnePlus 3 को एक्सचेंज करने पर 4,550 रुपये और OnePlus X को एक्सचेंज कर 2,950 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं. फिलहाल OnePlus 6T यूजर्स को एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेने के लिए इंतजार करना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बार OnePlus 6T को फिलहाल बंद नहीं किया जा रहा है और ये स्मार्टफोन OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.
OnePlus 7 Pro के लॉन्च ऑफर्स
इस स्मार्टफोन को ऐमेजॉन की वेबसाइट, वनप्लस और सभी वनप्लस एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स, सभी रिलायंस डिजिटल आउटलेट्स, माय जियो स्टोर्स और क्रोमा आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है. ग्राहक SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 2,000 रुपये तक कैशबैक, जियो की ओर से 9300 रुपये के फायदे और Servify के जरिए एक्सचेंज पर 70 प्रतिशत बायबैक वैल्यू का लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा सेलेक्टेड चैनल्स पर ग्राहक 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का फायदा उठा सकते हैं.
OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 की कीमतें
OnePlus 7 Pro के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के लिए कीमत क्रमश: 48,999 रुपये, 52,999 रुपये और 57,999 रुपये रखी गई है. वहीं OnePlus 7 के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है.