scorecardresearch
 

फेसबुक यूज नहीं कर सकते आतंकी संगठनः मोनिका बिकर्ट

सोशल मीडिया पर आतंकी संगठनों के बढ़ते दखल के बीच फेसबुक ने अपना रुख स्पष्ट किया है. फेसबुक प्रोडक्ट पॉलिसी की प्रमुख मोनिका बिकर्ट ने एक साक्षात्कार में कहा है कि फेसबुक किसी भी आतंकी संगठन को अपना नेटवर्क यूज करने की इजाजत नहीं देता है.

Advertisement
X
Monika Bickert
Monika Bickert

सोशल मीडिया पर आतंकी संगठनों के बढ़ते दखल के बीच फेसबुक ने अपना रुख स्पष्ट किया है. फेसबुक प्रोडक्ट पॉलिसी की प्रमुख मोनिका बिकर्ट ने एक साक्षात्कार में कहा है कि फेसबुक किसी भी आतंकी संगठन को अपना नेटवर्क यूज करने की इजाजत नहीं देता है.

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को दिए साक्षात्कार में मोनिका बिकर्ट ने कहा, 'अगर हम पाते हैं कि कोई भी व्यक्ति हिंसा से जुड़ी बातें कर रहा है या इस तरह किसी गतिविधि के लिए फेसबुक का यूज कर रहा है, तो हम उसे साइट से हटा देते हैं. हमारी कोशिश रहती है कि वो वापस भी ना आएं.'

मोनिका बिकर्ट ने आतंकवाद और हिंसा फैलाने वाले संगठनों को लेकर फेसबुक की पॉलिसी को सामने रखा. उन्होंने कहा, 'फेसबुक इस तरह के किसी भी कंटेट को अनुमति नहीं देता है, जो किसी आतंकी संगठन और उसकी गतिविधियों का समर्थन करता हो. इस तरह के कंटेट को तुरंत हटा दिया जाता है.'

मोनिका ने यह स्पष्ट किया कि दुनिया के किसी भी हिस्से में स्थित हिंसक संगठनों के खिलाफ फेसबुक एक ही पॉलिसी अपनाता है.

Advertisement

गौरतलब है कि आतंकी संगठन सोशल मीडिया का उपयोग कर युवाओं को अपने पक्ष में खींचने की कोशिश हो रही है. भारत में एक से ज्यादा युवाओं को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है, जो ट्विटर पर अकाउंट बनाकर आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए काम करते थे.

मोनिका बिकर्ट फेसबुक प्रोडक्ट पॉलिसी की उस टीम की प्रमुख हैं, जो कंटेट का स्टैंडर्ड तय करती है. 1.3 बिलियन यूजर वाली दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साइट के लिए मोनिका की टीम कंटेट का रिव्यू करती है और उसके लिए मानक तय करती है.

Advertisement
Advertisement