दिल्ली में इंडिया गेट से लापता हुई 3 साल की मासूम बच्ची जाह्नवी मिल गई है. 8 दिन पहले इंडिया गेट से जाह्नवी का अपहरण हो गया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जाह्नवी के लिए कैंपेन चला. रविवार को जाह्नवी मायापुरी थाने के पास, गले में पिता के मोबाइल नम्बर की तख्ती के साथ मिली.
3-year-old girl, who went missing from India Gate, found