Vodafone Idea के मर्जर के बाद भी नई कंपनी को बाजार में काफी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कंपनी ने अभी भी हिम्मत नहीं हारी है और बाजार में बने रहे रहने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है. पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ही ग्राहकों को एडिशन बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. अब कंपनी नए स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लेकर आई है.
नया ऑफर सैमसंग Galaxy S10 ग्राहकों के लिए पेश किया गया है. वोडाफोन ने सैमसंग के साथ साझेदारी की है और प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही ग्राहकों को ऑफर्स दिए जा रहे हैं. हालांकि हर बार की तरह पोस्टपेड ग्राहकों को प्रीपेड ग्राहकों की तुलना में अतिरिक्त फायदे दिए जा रहे हैं. पोस्टपेड ग्राहकों को नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.
पोस्टपेड ग्राहकों के लिए:
Vodafone के पोस्टपेड ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज स्मार्टफोन्स खरीदने पर 6,000 रुपये की वैल्यू का नेटफ्लिक्स का 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. ये ऑफर सारे S10 मॉडल्स- Galaxy S10e, Galaxy S10 और Galaxy S10+ पर लागू होगा. नए डिवाइस को लेने के बाद वोडाफोन पोस्टपेड ग्राहकों को इस ऑफर को ऐक्टिवेट करने के लिए कोड- MYVODA मिलेगा.
ध्यान रखने वाली बात ये है कि ये ऑफर केवल पोस्टपेड यूजर्स के लिए है और इस ऑफर को ऐक्टिवेट करने के लिए ग्राहकों के पास कम से कम 499 रुपये का या इससे ज्यादा का प्लान होना चाहिए. इसके लिए अलावा ग्राहक ये भी ध्यान रखें कि ये ऑफर मायवोडाफोन ऐप से ऐक्टिवेट करने के बाद 72 घंटे के बाद ऐक्टिवेट होगा.
प्रीपेड ग्राहकों के लिए:
प्रीपेड ग्राहकों को एक 1 साल का फ्री नेटफ्लिक्स ऑफर नहीं मिलेगा. हालांकि वोडाफोन की ओर से इन ग्राहकों को कुछ अलग ऑफर दिया जा रहा है. जो ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज के कोई भी स्मार्टफोन खरीदेंगे उन्हें एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इस सब्सक्रिप्शन के तहत ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 2GB डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स का भी फायदा मिलेगा. ये ऑफर आइडिया के ग्राहकों के लिए भी है.