HTC ने हाल ही में एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलने वाला एप्पल जैसा स्मार्टफोन
One M9 लॉन्च किया है. खबरों के मुताबिक, कंपनी जल्दी ही एक नया फ्लैग्शिप
स्मार्टफोन HTC One X9 लॉन्च करने वाली है जिसकी जानकारी माइक्रोब्लॉगिंग
वेबसाइट Weibo पर लीक हुई है.
लीक जानकारी के मुताबिक, HTC का यह फोन दुनिया के सबसे तेज स्मार्टफोन में से एक होगा क्योंकि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 या MediaTek Helio X20 प्रोसेसर लगाया जाएगा.
गौरतलब है कि क्वालकॉम अपना नया स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर 11 नवंबर को लॉन्च करेगा. कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर होगा. हालांकि 10 कोर वाले प्रोसेसर MediaTek Helio X20 के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है.
इससे अंदाजा लगया जा सकता है कि HTC का फ्लैग्शिप जनवरी 2016 से पहले नहीं लॉन्च हो सकता.
संभावित स्पैसिफिकेशन
लीक जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 2K डिस्प्ले, 4GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी दी जाएगी. साथ ही इसमें 4k वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 23 मेगापिक्सल रियर, 4 अल्ट्रा पिक्सल फ्रंट कैमरा और 3,500 mAh की बैट्री भी मिलेगी.
इस फोन की बॉडी मेटैलिक होगी और यह एंड्रॉयड के नए वर्जन 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा. हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.