एप्पल के iPhone 6 और iPhone 6 Plus के बाद प्रीमियम मोबाइल फोन सेक्शन में गूगल ने अपनी नई दावेदारी Nexus 6 को लॉन्च कर दिया है. जैसा कि पहले से चर्चा थी, फोन का निर्माण मोटोरोला ने किया है. इसके साथ ही गूगल ने एंड्रॉयड के नए वर्जन Android 5.0 Lollipop को भी लॉन्च किया है.
गूगल Nexus का यह नया अवतार अपने नाम के अनुरूप 6 इंच डिस्प्ले साइज से लैस है, जो 2560x1440 पिक्सल और 496ppi डेंसिटी के साथ एचडी का नया अनुभव देता है. फोन में 2.65Ghz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 805 चिपसेट लगा है और यह 3GB रैम के साथ बेहतरीन प्रोसेसिंग स्पीड का दावा करता है.

फोन में दो फ्रंट स्टीरियो स्पीकर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है, जबकि इसमें डुअल LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का शक्तिशाली रियर कैमरा लगा हुआ है. फोन में 32GB और 64GB इनबिल्ट मेमोरी का ऑप्शन दिया गया है, जबकि इसमें कोई कार्ड स्लॉट नहीं है.
गूगल नेक्सस 6 में 3220 mAh की बैटरी लगी है और टर्बो चार्जिंग से लैस है. यानी सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग पर 6 घंटे बैकअप का दावा. अमेरिकी बाजार में इसकी कीमत 649 डॉलर रखी गई है, जो भारतीय बाजार के मुताबिक लगभग 40 हजार रुपये है. Nexus 6 की प्रीबुकिंग 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली है.
गूगल Nexus 6 का पूरा ब्योरा-
डिस्प्ले: 6 इंच
प्रोसेसर: 2.65Ghz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन
रैम: 3GB
कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, डुअल फ्लैश, 2 मेगापिक्सल फ्रंट
बैटरी: 3220 mAh
मेमोरी: 32GB और 64GB
कीमत: लगभग 40 हजार
देखिए Nexus 6 का वीडियो-