कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने प्रतीक्षित स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट4 को लॉन्च कर दिया है. 5.7 इंच स्क्रीन वाले इस हैंडसेट की कीमत 58,300 रुपये रखी गई है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने स्मार्टवॉच गियर एस को भी लॉन्च कर दिया. इसकी कीमत 30,000 रुपये से भी कम है. कंपनी को उम्मीद है कि उसका यह नया फेबलेट आईफोन 6प्लस को कड़ी टक्कर देगा.
नोट4 की खासियत उसका सुपर एमोलेड क्यूएचडी स्क्रीन है, इसमें तस्वीरें सजीव हो उठती हैं. इसे सुरक्षा देने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास भी है. इसमें एस पेन भी है जिससे स्क्रीन पर कुछ भी लिखा और भेजा जा सकता है. इसका रियर कैमरा 16 एमपी का है जबकि फ्रंट कैमरा 3.7 एमपी का है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन की सुविधा है जिससे अगर तस्वीर लेते समय हाथ कांपे तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता. यह चार रंगों में उपलब्ध है.
इसकी 3220 एमएएच की बैटरी महज 30 मिनटों में 50 फीसदी तक चार्ज हो सकती है. आधुनिक स्मार्टफोन के यूजर्स की यह शिकायत रहती है कि उनके हैंडसेट की बैटरी बहुत जल्दी चली जाती है. यह हैंडसेट ऑक्टा पॉवर से लैस है इसमें एक है 1.9 जीएचजेड क्वॉड कोर और दूसरा 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड. इसमें 3जीबी रैम है और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. साथ ही इसमें 64 जीबी एक्सटर्नल कार्ड की सुविधा है.
इसकी एक खासियत यह है कि इसमें फिंगर प्रिंट स्कैनर है और यह 14 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.
सैमसंग का स्मार्टवॉच
कंपनी ने इस अवसर पर अपना स्मार्टवॉच भी पेश कर दिया है जो सिंगल सिम स्लॉट वाला है और एक फोन की तरह काम करता है. इसमें हार्ट रेट सेंसर, बैरोमीटर, जाइरो और यूवी की सुविधा है. यह डस्ट और वॉटर प्रूफ भी है. इतना ही नहीं इसमें वॉयस कमांड भी है.
कंपनी ने इस वॉच की कीमत रखी है 28,900 रुपये.