गूगल के एंड्रॉयड वन के लिए भारत एक मुश्किल बाजार होगा. रिसर्च कंपनी IDC का ऐसा मानना है. IDC ने कहा है कि गूगल के एंड्रॉयड इकोसिस्टम को एंड्रॉयड वन उपकरणों से बदलने के कदम से कम कीमत वाले स्मार्टफोन को नए तरीके से बनाने में मदद मिलेगी, लेकिन अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी के लिए भारत एक मुश्किल बाजार होगा.
गूगल ने पिछले महीने भारतीय हैंडसेट निर्माताओं माइक्रोमैक्स, कॉर्बन और स्पाइस तथा मोबाइल आपरेटरों एयरटेल व रिलायंस के साथ भागीदारी में एंड्रॉयड वन सीरीज के उपकरण उतारे हैं. इन स्मार्टफोन की कीमत 6,399 रुपये से शुरू होती है.
IDC ने कहा, ‘एंड्रॉयडवन की मार्केटिंग पर खर्च करने के बावजूद गूगल के लिए भारतीय बाजार आसान नहीं होगा. चीन से बाहर किए जाने के बाद उसके पास अगले अरब उपभोक्ताओं के बाजार में निवेश करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.’
भारत उन कुछ पहले देशों में शामिल है जहां कैलिफोर्निया की कंपनी ने एंड्रॉयड वन उपकरण उतारा है. आगामी महीनों में कंपनी यह उपकरण इंडोनेशिया, फिलिपीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल व श्रीलंका में भी उतारेगी.