सेलकॉन मोबाइल्स ने बेहद सस्ता स्मार्टफोन पेश कर दिया है जिसकी कीमत 2,000 रुपए से भी कम है. यह कैम्पस नोवा A352E
और इसकी कीमत 1,999 रुपए है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है.
यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड आधारित है. साथ में डुअल सिम और डुअल स्टैंडबाई मोड की सुविधा भी है. यह 1 GHz प्रोसेसर से लैस है जो शायद सिंगल कोर है.
माइक्रोसॉफ्ट लाया सबसे सस्ता डुअल सिम फोन
3.5 इंच टच स्क्रीन वाले इस फोन का रिज़ॉल्यूशन 480x320 है. इसका रैम 256 एमबी है और इंटरनल स्टोरेज 512 आरओएम है. इसमें एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है जिसमें 32 जीबी कार्ड लगाए जा सकते हैं. इसकी बैटरी 1400 mAh की (लिओन) है.
HTC ने लॉन्च किया शानदार सेल्फी स्मार्टफोन
इस स्मार्टफोन में एक ही कैमरा है और वह भी 2 मेगा पिक्सल रिज़ॉल्यूशन का. यह फिक्स्ड फोकस कैमरा रियर में है. फोन में वाई-फाई और ब्लूटूथ की सुविधा भी है. जिन लोगों को 3जी की जरूरत नहीं, उनके लिए कम कीमत में यह बढ़िया स्मार्टफोन है.
iPhone 6 प्लस में बड़ी खामी, जेब में रखने पर मुड़ रहा है फोन