scorecardresearch
 

धनबाद और रांची 4G उपलब्धता में नंबर -1, सबसे पीछे कौन?

4G उपलब्धता के मामले में झारखंड के दो शहर धनबाद और रांची पहले और दूसरे नंबर पर हैं. ये रिपोर्ट ओपन सिग्नल की है जो नेटवर्क कवरेज पर रिसर्च करती है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

लगभग सभी भारतीय टेलीकॉम कंपनियां 4G नेटवर्क लॉन्च कर चुकी हैं. रिलायंस जियो के बाद से 4G यूजर्स में भी तेजी आई है. 2016 में रिलायंस जियो के लॉन्च होते ही दूसरी कंपनियों ने भी 4G लॉन्च कर दिया. यह सवाल हमेशा रहता है कि किस जगह सबसे ज्यादा 4G की उपलब्धता है.

एक रिसर्च के मुताबिक धनबाद 4G उपलब्धता के चार्ट में नंबर-1 पर है. यह लिस्ट 50 शहरों की है. यहां 4G कवरेज 95.3% है. आपको बता दें कि भारत में किसी भी शहर में 4G की उपलब्धता इतनी नहीं है. दूसरे नंबर पर झारखंड की ही राजधानी रांची है जहां 4G कनेक्टिविटी 95% है.

ब्रिटेन की वायरलेस कवरेज मैपिंक कंपनी ओपन सिग्नल ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है जिसमें भारत के 50 जगहों पर 4G उपलब्धता के बारे में बताया गया है.

Advertisement

ओपन सिग्नल की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीनगर है, यहां 4G की उपलब्धता 94.9% है. चौथे नंबर पर छत्तिसगढ़ की राजधानी रायपुर है जहां 4G की उपलब्धता 87% है. सबसे कम 4G की उपलब्धता मुंबई के वसई विरार में है जहां 87 फीसदी ही उपलब्धता है. भारत के दूसरे सभी शहरों में 4G की उपलब्धता 87% से ज्यादा है.

4g-avail_032819072248.png

ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना पिछले साल देश में सबसे ज्याद 4G उपलब्धता वाला शहर था और अभी यहां 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

कोलकाता में 93.3%, बंगलुरू में 92.3% और चेन्नई में 91.1% 4G की उपलब्धता है. बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां 89.8% 4G कनेक्टिविटी है.

ओपन सिग्नल ने कहा है, ‘जब हम कहते हैं कि किसी ऑपरेटर क पास 4G उपलब्धता का स्कोर 95% है, इसका मतलब ये है कि हमारे LTE यूजर्स उस नेटवर्क पर 95% टाइम 4G सर्विस से कनेक्ट हुए. 4G की उपलब्धता ये दर्शाता है कि कब यूजर्स LTE यूज करते हैं, बजाए इसके कि कहां वो 4G यूज कर रहे हैं.  

Advertisement
Advertisement