बहुत सारे लोग इन दिनों फेसबुक पर 'कैंडी क्रश सागा' गेम की अंधाधुंध रिक्वेस्ट से परेशान हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गेम के मालिक अलग वजहों से परेशान हैं. गेम के मालिकाना हक वाली कंपनी 'King.com' ने एपीजे सुरेंद्र ग्रुप के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में कॉपीराइट उल्लंघन का केस दर्ज कराया है. कंपनी अपने गेम की तस्वीरों के बेजा इस्तेमाल से खफा है.
याद रहे कि 'कैंडी क्रश सागा' स्मार्टफोन पर सबसे मशहूर गेम में से एक है और इसके 9 करोड़ 7 लाख डेली एक्टिव यूजर्स हैं. दरअसल King.com ने 'कैंडी क्रश' नाम के एक म्यूजिकल इवेंट के कुछ विज्ञापन देखे. यह इवेंट एपीजे ग्रुप के विशाखापतनम स्थित पार्क होटल में होना था. इस विज्ञापन में 'कैंडी क्रश' के विजुअल ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल किया गया था और इसकी तस्वीरें इवेंट के प्रमोशन में भी इस्तेमाल की गई थीं.
अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक, हाई कोर्ट ने गेम की लोकप्रियता और कॉपीराइट अधिकार के दस्तावेज देखने के बाद पार्क होटल को गेम की 'बौद्धिक संपदा' के इस्तेमाल से रोक दिया है. एपीजे की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.