क्या कोई युवक फेसबुक पर मिली एक महिला को मां मानकर अपने असली मां-बाप को छोड़ सकता है? जी हां, यह सच है. यूपी के बरेली में ऐसा ही मामला सामने आया है. यह कहानी सोशल मीडिया की कड़वी हकीकत बयां करती है.
20 साल के विजय मौर्य की फेसबुक पर केरल की एक महिला से मुलाकात हुई. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला महीनों चला. अब हालत यह है कि लाख समझाने के बाद भी यह युवक फेसबुक 'मॉम' के लिए असली मां-बाप को छोड़ने पर अड़ा है.
विजय के पिता बृजेश कहते हैं कि उनका बेटा पिछले महीने घर से गायब हो गया. उसके बैंक खाते में 22,000 रुपये भी जमा हुए थे. 28 दिनों के बाद घर वापस लौटने पर विजय ने बताया कि वह अपनी 'फेसबुक मॉम' से मिलने गया था.
केरल के त्रिवेंद्रम में रहने वाली यह महिला नर्स है जो इस वक्त बहरीन में काम करती है. बीते शुक्रवार को यह महिला भी अपने फेसबुक 'बेटे' को साथ ले जाने बरेली पहुंच गई थी. हालांकि, विजय को फिलहाल जैसे-तैसे रोका गया है जो इस महिला के साथ जाने की जिद पर अड़ा है.
विजय के परिजनों का कहना है कि 20 दिन तक उनका बेटा उनके साथ ही रहेगा. इसके बाद अगर चाहे तो वह उस महिला के साथ जा सकता है.