रांची में फेसबुक के जरिए अमीर घरों के लड़कों को फांस कर ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के बरियातू इलाके में एक ऐसे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें शामिल लड़कियां फेसबुक पर अपना ग्लैमरस प्रोफाइल बनाती हैं और अमीरजादों को अपने चंगुल में फांसने का काम करती हैं. सेक्स के नाम पर उनसे मुंहमांगी रकम वसूला जाता है और अगर कोई पैसे देने में आनाकानी करे तो दर्ज हो जाता है रेप का केस.
पुलिस ने बरियातू इलाके के एक फ्लैट से छह युवतियों समेत आठ लोगों को सेक्स रैकेट चलाने के इल्जाम में गिरफ्तार किया है. इनमें गिरोह की संचालिका भी है. रांची पुलिस के मुताबिक ग्राहकों को फांसने का इनका अंदाज बिलकुल अनोखा था. ये फेसबुक के जरिए अमीर घरों के लड़कों को अपना शिकार बनाती थी और फिर ब्लैकमेलिंग के जरिये उनसे पैसे वसूलती थीं.
डीएसपी सदर सत्यबीर सिंह के मुताबिक इस गिरोह की संचालिका पहले भी सेक्स रैकेट चलाने के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है और दिल्ली के तिहाड़ जेल में छह महीने कैद में बिताए हैं. यह गिरोह इतना शातिर था कि जो भी लोग पैसे देने में आना-कानी करते, ये उन पर रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करा देती. पिछले दिनों इस गिरोह की संचालिका ने दो लोगों पर ऐसा ही केस दर्ज करवाया था, वे दोनों अभी जेल में है.
सिंह के मुताबिक पकड़ी गई लड़कियों में कोलकाता की छह कॉल गर्ल हैं, जिन्हें 15 दिन पहले रांची बुलाया गया था. डीएसपी के बयान पर सभी के खिलाफ इमोरल ट्रैफिक एक्ट के तहत सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, इस घटना ने फेसबुक जैसी सोशल साइट्स के गलत इस्तेमाल को लेकर चल रही बहस को और गरमा दिया है.