scorecardresearch
 

मंत्री तोता सिंह को फेसबुक में पैरट कहा, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पंजाब के कृषि मंत्री तोता सिंह को पैरट कहने पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इन्होंने फेसबुक पर मंत्री तोता सिंह के खिलाफ टिप्पणी की थी.

Advertisement
X
तोता सिंह
तोता सिंह

पंजाब के कृषि मंत्री तोता सिंह को पैरट कहने पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इन्होंने फेसबुक पर मंत्री तोता सिंह के खिलाफ टिप्पणी की थी.

जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है उनमें एक अकाली एमएलए का पीए और दो एनआरआई भी हैं. एमएलए के पीए के खिलाफ मोगा पुलिस ने मामला दर्ज किया है जबकि दो एनआरआई राजविंदर सिंह खोसा और रवि बासी के खिलाफ कोटल्सी खान थाने में मामला दर्ज हुआ है. इन लोगों के खिलाफ मामला मंत्री के बेटे ब्रजिंदर सिंह ने दर्ज कराया है.

बताया जाता है कि फेसबुक पर तोता सिंह के फोटो के साथ एक मैसेज भी पोस्ट किया गया. इसमें लिखा गया था कि पिछली रात मोगा के तलवंडी मलियान गांव में जत्थेदार तोता सिंह के पंख कतर दिए गए. तोता सिंह गांव के कुंए की सीढि़यों पर चढे़ थे कि कुछ नशेड़ियों ने उनसे अफीम की मांग करनी शुरू कर दी. तोता ने कहा कि वह वहां अफीम बांटने नहीं आए हैं, इस पर नशेड़ी उनके पंख कतरने लग गए. फेसबुक पर तोता सिंह को पैरट कहा गया था इससे वे नाराज हो गए.

Advertisement
Advertisement