scorecardresearch
 

डिजिटल इंडिया के लिए जेटली के पिटारे से निकली ये सौगातें

2017 के बजट में उम्मीद थी कि सरकार डिजिटल इंडिया को लेकर बड़े ऐलान करेगी. जानें  इस सेक्टर के लिए सरकार ने क्या घोषणाएं की हैं...

Advertisement
X
बजट 2017 पेश किया गया
बजट 2017 पेश किया गया

आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश का 62वां आम बजट पेश किया. पहले से ही अनुमानित था कि इस बजट में डिजिटल इंडिया योजना पर खास विस्तार देखने को मिलेगा. इस बार के बजट से टेक्नोलॉजी और गैजेट सेक्टर को क्या मिला यहां जानिए मुख्य बातें:

डिजिटल शिक्षा पर जोर
- आभासी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा. वर्चुअल क्लासों की शुरुआत होगी.
- प्रशिक्षु पाठ्यक्रमों को बढ़ावा मिलेगा , ITI पर भी विशेष ध्यान.

इनकम टैक्स में राहत: 3 लाख की कमाई टैक्स फ्री, करदाताओं को 12,500 का फायदा

- अभी तक 125 लाख लोग भीम ऐप यूज कर रहे हैं : जेटली

IRCTC से बुकिंग आसान
- IRCTC से ई-टिकट बुकिंग पर नहीं लगेगा सर्विस चार्ज.

ई-टिकट पर नहीं लगेगा सर्विस चार्ज, पढ़ें-कितना सस्ता होगा टिकट

डिजिटल इंडिया, हाई स्पीड इंटरनेट
- डिजिटल इंडिया के तहत भारतनेट पर खास ध्यान दिया जाएगा इस पर 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.
- हाई स्पीड ब्रॉडबैंड के लिए 1,50,000 किमी फाइबर ऑप्टिक्स केबल बिछाई गई है.
- हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी और वाईफाई हॉट स्पॉट को मिलेगा बढ़ावा.

Advertisement

डिजिटल गांव:
वित्त मंत्री ने कहा कि डिजी गांव की शुरुआत की जाएगी. इसमें योजना के तहत लोगों को डिजिटल टेक्नोलॉजी के जरिए टेलीमेडिसीन, शिक्षा और स्किल दिए जाएंगे. डिजिटल इंडिया और ब्रांडबैंड के लिए ये योजना बेहतर साबित होगी.

बजट में खुशखबरी: अब डाकघरों में बनवा सकेंगे पासपोर्ट

साइबर सिक्योरिटी
- साइबर सिक्योरिटी पर ध्यान दिया जाएगा.
- भीम ऐप को लेकर दो नए स्किम का ऐलान, जुड़ेंगे कुछ नए खास फीचर्स जिनसे आसान होंगे ट्रांजेक्शन.
- कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम बनाई जाएगी.


Advertisement
Advertisement